Advertisment

लखनऊ के चौक क्षेत्र में चलती कार में आग, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला

लखनऊ के चौक क्षेत्र में मालिखाँ सराय रोड पर एक Hyundai I-20 कार में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही चौक फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फायर टीम ने पंपिंग कर आग पर तुरंत काबू पा लिया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

author-image
Shishir Patel
Photo

कार में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के चौक फायर स्टेशन की तत्परता से मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। लगभग 2:30 बजे चौक फायर स्टेशन को सूचना मिली कि मालिखाँ सराय से चौक की ओर आने वाली सड़क पर एक कार में आग लग गई है।

इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा 

सूचना मिलते ही चौक फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किए गए। मौके पर पहुंचकर टीम ने देखा कि आग एक Hyundai I-20 कार  में तेजी से फैल रही थी। बिना देर किए फायर यूनिट ने पंपिंग ऑपरेशन शुरू किया और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण कार चालक मोहम्मद कैफ द्वारा शॉर्ट सर्किट बताया गया।फायर टीम की त्वरित प्रतिक्रिया से सड़क पर संभावित बड़ा हादसा टल गया।

मकान में लगी आग, रेलवे टेक्नीशियन को फायर टीम ने दौड़कर बचाया

राजधानी सरोजिनी नगर क्षेत्र के न्यू गड़ौरा में मंगलवार रात बड़ा हादसा टल गया, जब एक घर में लगी भीषण आग के बीच फंसे व्यक्ति को फायर टीम ने साहसिक अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना रात करीब 9:49 बजे हुई।सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देश पर सरोजिनी नगर फायर स्टेशन से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में दो फायर टैंकर मौके के लिए रवाना हुए। रास्ते में अंडरपास पर बैरिकेडिंग होने के कारण बड़े फायर टैंकर आगे नहीं बढ़ सके। ऐसी स्थिति में धर्मपाल सिंह ने तत्काल निर्णय लेते हुए फायर स्टेशन आलमबाग से दो अतिरिक्त फायर टैंकर मंगवाए और स्वयं अपनी टीम के साथ दौड़कर घटनास्थल पहुंचे।

Advertisment

आग  में फंसे व्यक्ति को फायर टीम ने बचाया 

मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि मकान के भूतल पर आग लगी थी, जबकि प्रथम और द्वितीय तल घने धुएं से भर चुके थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीतर एक व्यक्ति फंसा हुआ है। फायर यूनिट बिना देर किए धुएं और आग के बीच भीतर पहुंची और फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।फायर टीम ने तुरंत वाहन संख्या 0580 से घायल व्यक्ति को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी पहचान राकेश कुमार (48), पुत्र संतोषी, टेक्नीशियन—उत्तर रेलवे, लखनऊ के रूप में हुई। अस्पताल में उनके पड़ोसी भूपेंद्र भी मौजूद रहे।सरोजिनी नगर और आलमबाग फायर यूनिटों ने संयुक्त प्रयास से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी जनहानि टल गई।

यह भी पढ़ें: एएनटीएफ मेरठ की बड़ी सफलता, हरियाणा में 238 किलो गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, 3 की मौत, 25 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में किसान की हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप

news Lucknow
Advertisment
Advertisment