Advertisment

Crime News : बाराबंकी में किसान की हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के मीरनगर गांव में किसान राजमल (45) की हत्या कर दी गई। उनका शव सड़क किनारे मिला। यह देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।

author-image
Shishir Patel
Barabanki

किसान की मौत पर राेते परिजन।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाराबंकी में मंगलवार की सुबह फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरनगर गांव में एक किसान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।मृतक की पहचान राजमल (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव में अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले किसान थे। उनका शव बड्डूपुर मार्ग पर घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि गले और हाथ पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।

रात में शौच के लिए निकले थे और सुबह मिला शव 

परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था। पत्नी सियापति, एक बेटा और एक बेटी के साथ घर में बेसुध हो गई थी। घरवालों ने बताया कि राजमल सोमवार की देर रात शौच के लिए निकले थे और इसके बाद घर वापस नहीं लौटे। सुबह उन्हें बिस्तर पर न देख परिवार ने खोजबीन शुरू की, तब सड़क किनारे उनका शव मिला। पास में शौच के लिए इस्तेमाल किया गया डिब्बा भी पड़ा था।पत्नी ने आंसू भरकर कहा यह सब हमारे साथ कैसे हुआ, इसका कोई अंदेशा नहीं था।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य संकलित किए

घटना के बाद मीरनगर गांव में चर्चा का बाजार गर्म है।कोतवाल संजिव सोनकर ने बताया कि मृतक के भाई लालजी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य संकलित किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण और हत्या की पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है। ग्रामीणों से पूछताछ और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : महिला से लूटी सोने की चेन का खुलासा, बाइकसवार गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : दुर्गापुरी मेट्रो के पास युवक का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में हड़कंप

यह भी पढ़ें: सोनभद्र की खदान त्रासदी: ड्रिलिंग हादसे में पांच मजदूरों की मौत, मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश जारी

news Lucknow
Advertisment
Advertisment