/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/drug-trafficking-bust-2025-11-18-14-11-20.jpg)
एएनटीएफ मेरठ की बड़ी सफलता
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एएनटीएफ यूनिट मेरठ को बड़ी सफलता मिली है। उनकी सटीक सूचना पर हरियाणा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 238 किलो 880 ग्राम अवैध गांजा, दो चारपहिया वाहन और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है।
दो लग्जरी गाड़ियां भी पुलिस ने किया जब्त
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी क्राइम और एएनटीएफ लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में की गई। एएनटीएफ मेरठ यूनिट ने हरियाणा पुलिस को तस्कर की गतिविधियों की गुप्त जानकारी दी, जिसके बाद थाना नगीना, जनपद नूँह क्षेत्र में घेराबंदी की गई।पुलिस ने सन्नी गांधी पुत्र अशोक गांधी, निवासी शांति नगर, ऋषिकेश (उत्तराखंड) को बडकली चौक, नगीना के पास गिरफ्तार किया। उसके पास से दो लग्जरी गाड़ियाँ टोयोटा इटियोस और महिंद्रा XUV 500—भी जब्त की गईं, जिनका इस्तेमाल मादक पदार्थ की सप्लाई में किया जा रहा था।
तस्कर ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
पूछताछ में सन्नी गांधी ने खुलासा किया कि वह यह भारी मात्रा में गांजा आंध्र प्रदेश के अर्कू वैली के जंगलों से लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी का गिरोह संगठित तरीके से राज्यों के बीच नशे की खेप पहुँचाने का काम करता था।घटना के बाद थाना नगीना, जनपद नूँह (हरियाणा) में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)ii(c) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से जुड़े अन्य नेटवर्क और सप्लाई चेन की भी छानबीन कर रही है। एएनटीएफ और हरियाणा पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी रोक मानी जा रही है, जिससे नेटवर्क की कई परतें खुलने की संभावना है।
तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादलेयूपी में सोमवार को तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। हालांकि, आलोक कुमार जायसवाल का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया। वो अभी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात हैं।अरुण कुमार सिंह का स्थानांतरण फतेहगढ़ कर दिया गया है। वह अभी तक पीएसी की 32वीं वाहिनी में उपसेनानायक के पद पर तैनात थे।जितेंद्र कुमार को उपसेनानायक 32वीं वाहिनी, पीएसी लखनऊ में तैनात किया गया है। |
यह भी पढ़ें: Crime News : दुर्गापुरी मेट्रो के पास युवक का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us