/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/expressway-accident-2025-11-18-13-12-11.jpg)
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के आनंद विहार, दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पांच साल के मासूम समेत तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 अन्य लोग घायल हैं। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। घटना के बाद बस चालक और परिचालक फरार हो गए।
बस डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई
यात्रियों के अनुसार, बस दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही थी। हादसा किलोमीटर संख्या 216 के पास हुआ। बताया गया कि चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। घटना के दौरान बस के परखच्चे उड़ गए और टूटे हुए कांच सैकड़ों मीटर तक बिखर गए। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण यह लगभग 40-50 फीट तक घिसकती चली गई।पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद HALT अस्पताल रेफर किया गया।
चालक व परिचालक की तलाश जारी
सड़क हादसे में अनुराग (5 वर्ष), पुत्र अजय, बिहार, नसीम आलम (20 वर्ष), बिहार, शशि कुमार (26 वर्ष), पश्चिम बंगाल की मौत हो गई। जबकि अनुराग की मां को गंभीर चोटें आई हैं, उनका इलाज जारी है।सहायक पुलिस आयुक्त मंजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है और घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और चालक व परिचालक की तलाश जारी है।
रायबरेली में बाइक और ट्रक की टक्कर में परिवार समेत 4 की मौत
![]()
रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज-डलमऊ राजमार्ग पर सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में मंगलवार की सुबह दो और लोगों की मौत हो गई। इससे पहले हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अब तक कुल चार लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि दो अन्य घायल हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।जानकारी के अनुसार, सरायं दिलावर गांव निवासी आशिक (35) परिवार के साथ रायबरेली गए थे। वापसी में बाइक पर पत्नी शाहीन (30), पुत्री अरीबा (10) और बेटे अरसम (4) के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान खड़गपुर कुर्मियाना निवासी राजकुमार (35) अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे। चार मौत से पूरे गांव में मातम का माहौलहादसा चौदह मील के पास हुआ, जब डलमऊ से रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक ने पहले आशिक की बाइक में टक्कर मारी और फिर राजकुमार व उसके दोस्त को रौंद दिया। मौके पर आशिक और उसका चार वर्षीय बेटा अरसम की मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान शाहीन और राजकुमार की भी मौत हो गई।मौतों से परिवारों में कोहराम मचा है। सरायं दिलावर गांव में पति-पत्नी और बेटे की मौत से सन्नाटा पसरा हुआ है और पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है। |
स्कूल वैन में आग लगी,बच्चों ने कूद कर बचाई जान
![]()
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद थाना कमालगंज क्षेत्र में मंगलवार को छात्र छात्राओं से भरी वैन में एकाएक आग लग गई।वैन में आग लगते ही बच्चों में हड़कम्प मच गया। बच्चों ने वैन से कूद कर जान बचाई।इस वैन में तकरीबन 20 छात्र छात्रा सवार थे।थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान कनकौली की स्कूल वैन मेंअखमेलपुर के निकट अचानक आग लग गई। आग लगते ही बच्चों में अफरा तफरी मच गई। बच्चों ने कूद कर अपनी जान बचाई । ग्रामीणों ने भारी मसक्त के बाद आग पर काबू पायादेखते देखते स्कूल वैन जल कर राख हो गई। स्कूल वैन में आग लगी देख भारी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच गए। ग्रामीणों ने भारी मसक्त के बाद आग पर काबू पाया।घटना स्थल पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस स्कूल प्रबंधक सुशांत शाक्य से पूछताछ कर रही है।बताया गया है कि कंडम वाहनों से बच्चों को लाया ले जाया जाता है । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया स्कूल स्कूल वैन की एस आई एमटी से जांच कर कार्रवाई की जाएगी। |
यह भी पढ़ें: Crime News : दुर्गापुरी मेट्रो के पास युवक का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/expressway-accident-1-2025-11-18-13-13-53.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/expressway-accident-2-2025-11-18-13-16-16.jpg)