Advertisment

Lucknow Crime: बंद मकानों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल और कार बरामद

लखनऊ के थाना अलीगंज पुलिस व डीसीपी उत्तरी की स्वाट/सर्विलांस टीम ने बंद मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले शातिर चोर मो० अकरम उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर, 6750 नकद और घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार बरामद हुई।

author-image
Shishir Patel
Photo

बंद मकान से चोरी करने वाले गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।डीसीपी उत्तरी की स्वाट/सर्विलांस टीम और थाना अलीगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बंद मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी के जेवरात, नकदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद अकरम उर्फ पप्पू उर्फ चिकना उर्फ सलमान (41 वर्ष) निवासी कुतुबपुर डालीगंज लखनऊ, हाल निवासी नाजीरपुरवा, थाना कोतवाली देहात, बहराइच के रूप में हुई है। वह एक पेशेवर चोर है और राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।

डॉ. रितिका राज  के घर में 26 अक्टूबर  को हुई थी चोरी 

 26 अक्टूबर  को डॉ. रितिका राज निवासी सेक्टर-जी अलीगंज के बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात और नकदी चोरी कर ली थी। शिकायत के आधार पर थाना अलीगंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।गुरुवार देर रात पुरनिया चौकी के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक सफेद रंग की इंडिगो कार (UP32EM8474) से संदिग्ध को घेराबंदी कर दबोच लिया। इनके कब्जे से 6 जोड़ी झालें (पीली धातु), 2 जोड़ी बाली (पीली धातु), 1 हार (पीली धातु), 1 जोड़ी कंगन (पीली धातु), 8 अंगूठियां (छोटी-बड़ी, पीली धातु), 6750 नकद व चोरी में प्रयुक्त इंडिगो कार बरामद किया है।

अकरम के खिलाफ 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी नूर फातिमा और साथी इरफान (सीतापुर) के साथ मिलकर अलीगंज क्षेत्र के तालाबंद मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी पत्नी मकानों की निगरानी कर उन्हें निशाने पर लेती थी। अकरम के खिलाफ 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे लखनऊ के विभिन्न थानों—अलीगंज, बीकेटी, हसनगंज, मलिहाबाद, विकासनगर, गोसाईगंज, पारा, तालकटोरा व सरोजनीनगर—में दर्ज हैं। इनमें चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, गौकशी व आर्म्स एक्ट जैसी धाराएँ शामिल हैं।डीसीपी उत्तरी के निर्देशन में स्वाट/सर्विलांस टीम और थाना अलीगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। बरामद कार को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है, जबकि मुकदमे में बीएनएस की अतिरिक्त धाराएँ बढ़ाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: RPF ने अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर, रेलवे की जमीन कराई कब्जामुक्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:जानकीपुरम में महिला का शव सड़क किनारे मिलने पर मचा हड़कंप , चेहरा तेजाब से जला हुआ

यह भी पढ़ें: Lucknow News: बुलेट सवार दाे छात्र बस से टकराए, एक की माैत, पढ़ने जा रहे थे स्कूल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment