Advertisment

Crime News:जानकीपुरम में महिला का शव सड़क किनारे मिलने पर मचा हड़कंप , चेहरा तेजाब से जला हुआ

लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला। उसकी पहचान मिटाने के लिए चेहरा तेजाब से जलाया गया था। शव को चादर में लपेटकर फेंका गया था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने खुलासे के लिए टीम गठित की है।

author-image
Shishir Patel
Janakipuram

जानकीपुरम में मिला महिला का शव।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। स्थानीय अजनहरकला गांव के बाहर सड़क किनारे अज्ञात महिला का शव मिला, जिसका चेहरा तेजाब से जलाया गया था ताकि पहचान न हो सके। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

चादर में लपेटा मिला महिला का शव 

पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। शव को चादर में लपेटकर फेंका गया था, जिससे यह प्रतीत होता है कि हत्या के बाद इसे घटनास्थल पर लाया गया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।घटना की तहकीकात के लिए पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित कर दी है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा होगा।

मलिहाबाद में पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, मौत

Lucknow Crime:राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सुरेंद्र पुत्र स्वर्गीय गनेशी (38 वर्ष) निवासी ग्राम मधवापुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र की पत्नी इन दिनों मायके गई हुई थी, और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद उसने मानसिक तनाव में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई

घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने इस घटना की कोई औपचारिक सूचना थाने में नहीं दी थी। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मृतक के 3 पुत्रियाँ और एक पुत्र हैं।डीसीपी ग्रामीण की ओर से बताया गया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन गांव ले गए हैं। घटना के बाद गांव में माहौल सामान्य बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisment

----

तेज रफ्तार डंपरों का कहर, बाइक सवार को मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान

Lucknow Crime: राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और अवैध मिट्टी से भरे डंपरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह हो या रात, काकोरी-दुबग्गा-पारा रोड पर बेकाबू डंपर बेखौफ होकर दौड़ते नजर आते हैं। शुक्रवार सुबह आउटर रिंग रोड अंडरपास हरदोई रोड के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई

बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में युवक सुमित यादव बाल-बाल बच गया, जबकि मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। 

Advertisment

अवैध डंपरों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग 

मिट्टी से भरे अवैध डंपर रोजाना इस मार्ग पर बिना किसी रोक-टोक के चलते हैं और कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है।बावजूद इसके संबंधित विभागों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे बेकाबू और अवैध डंपरों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ ने 80 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: माल थाना क्षेत्र की गुत्थी सुलझी, प्रेम-वैमनस्य में हुई थी महिला की हत्या, पति ही निकला कातिल

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

Crime news
Advertisment
Advertisment