/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/rpf-2025-11-07-14-08-50.jpg)
अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ के मवैया क्षेत्र में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। आरपीएफ की टीम ने तिवारी होटल के पास रेलवे की जमीन पर बनाई गई अवैध दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
रेलवे की इस जमीन पर वर्षों से स्थानीय दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा था। आरपीएफ ने पहले इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। इसके बाद शुक्रवार सुबह आरपीएफ अभियान चलाकर बुलडोजर से सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
आरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस बल रहा मौजूद
कार्रवाई के दौरान मौके पर आरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने मवैया इलाके में कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी, लेकिन पुलिस ने विरोध और हंगाम की स्थिति नहीं बनने दी।
आरपीएफ अधिकारियों ने दी चेतावनी
आरपीएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रेलवे की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि अगर जो भी व्यक्ति दोबारा इस भूमि पर कब्जा करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
RPF ने मवैया में अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर https://t.co/paKHFi3WTLpic.twitter.com/OAH4FZGoW6
— Deepak Yadav (@deepakhslko) November 7, 2025
illegal construction | RPF
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us