Advertisment

Lucknow News: बुलेट सवार दाे छात्र बस से टकराए, एक की माैत, पढ़ने जा रहे थे स्कूल

लखनऊ में तेज रफ्तार बुलेट एक बस से टकराई, जिसमें 17 वर्षीय छात्र वैभव कुमार झा की मौत हो गई और उसका सहपाठी शास्वत देव गौतम घायल हुआ। उधन वैभव की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

author-image
Shishir Patel
Bullet Bike Crash 1

छात्र की फाइल फोटो, इसी बस से टकराई बुलेट ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार बुलेट एक बस से जा टकराई। बुलेट सवार एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिवार को दे दी।

बुलेट से पढ़ने के लिए जा रहा था स्कूल 

थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि आलमबाग के मधुवन नगर निवासी वैभव कुमार झा( 17) आशियाना के स्टेला मैरीज स्कूल में 11वीं का छात्र था। शुक्रवार को वह बुलेट से अपने सहपाठी सरयू सदर गोपालपुरी निवासी शास्वत देव गौतम स्कूल जा रहा था। स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी बस से बुलेट जा टकराई। दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने स्कूल प्रशासन के सहयोग से छात्रों को इलाज के लिए लोकबंधू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वैभव को मृत घोषित कर दिया। शास्वत का इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम 

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पता चला कि बुलेट सवार छात्र काफी तेज थे। वाहन को संभाल नहीं सके और बस में टकराने से यह हादसा हुआ है। शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि वैभव के जन्मदिन में यह बुलेट उसे गिफ्ट के रूप में माता-पिता ने दिया था। वैभव अभी नाबालिग है, जिसकी वजह से उसका कोई ड्राइवरी लाइसेंस भी नहीं है। आज घर से निकला तो हेलमेट साथ लिया था लेकिन खुद लगाने के बजाय दोस्त को दे दिया था।

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ ने 80 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: माल थाना क्षेत्र की गुत्थी सुलझी, प्रेम-वैमनस्य में हुई थी महिला की हत्या, पति ही निकला कातिल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment