/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/humsafar-express-2025-06-23-14-15-21.jpg)
हमसफर एक्सप्रेस का पलटाने की साजिश नाकाम
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। यूपी की राजधानी में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई। हालांकि समय रहते ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोक दिया। यह घटना सोमवार तड़के की है।लखनऊ से गोरखपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस (12572) के लोको पायलट ने मल्हौर स्टेशन के पास ट्रैक पर रखे लोहे के भारी टुकड़े को देखकर सतर्कता दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोक दिया।
लोहे के टुकड़े से ट्रेन के इंजन को मामूली क्षति पहुंची
घटना सुबह करीब 3:40 बजे की है जब ट्रेन बाराबंकी की ओर जा रही थी। लोहे के टुकड़े से ट्रेन के इंजन को मामूली क्षति पहुंची, लेकिन किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी जरूर मच गई, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
रेलवे अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
सूचना पर आरपीएफ, गोमती नगर पुलिस और रेलवे अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि लोहे का टुकड़ा जानबूझकर पटरी पर रखा गया था, जिससे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले काकोरी में भी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो चुकी है।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
गोमती नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और रेलवे एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश कर रही है। रेलवे ने मामले को गंभीर श्रेणी की साजिश मानते हुए जांच तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें :UP News: सपा से निष्कासित विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर क्या बोले ब्रजेश पाठक?
यह भी पढ़ें :UP News : नगर पंचायतों को 1 करोड़ तक के काम करने की छूट
यह भी पढ़ें :UP News: ओम प्रकाश राजभर ने बताया, क्यों पीएम मोदी करते हैं शांति की बात?