Advertisment

Good news: कमता चौराहे पर जाम से निपटने का बना प्लान, जल्द राहत मिलने की उम्मीद

लखनऊ के कमता चौराहे पर हमेशा बना रहने वाला जाम अब प्रशासन की नजर में आ गया है। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित खुद मौके पर पहुंचे और जाम के कारणों की जांच की। अब ट्रैफिक सुधार के लिए नई रणनीति बनाई जा रही है, जिससे जल्द ही जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।

author-image
Shishir Patel
Photo

कमता चौराहे पर पहुंचकर जाम से निपटने का प्लान तैयार करते डीसीपी ट्रैफिक।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी के कमता चौराहे पर जाम की समस्या आम हो गई है। शहर के अंदर अन्य चौराहों पर सुबह व शाम को जाम की समस्या देखने को मिलती है लेकिन कमता की स्थिति बिल्कुल उलट है। यहां पर हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। ऐसे में सबसे ज्यादा हाईकोर्ट जाने व आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं सब समस्याओं को जानने के लिए डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित कमता चौराहे पर पहुंचे और वहां पर तैनात ट्रैफिक सिपाहियों व अन्य लोगों से बात की। 

Advertisment

सुबह और शाम को यहां लगता है भीषण जाम

जानकारी के लिए बता दें कि कमता चौराहे पर ट्रैफिक का सबसे अधिक दवाब रहता है। चूंकि इसी रास्ते से अयोध्या, गोण्डा, गोरखपुर के लिए वाहन आते जाते है। चौराहे से शहीद पथ के लिए जाने का रास्ता है और पास में ही हाेईकोर्ट और अवध बस डिपो है। ऐसे में यहां पर वाहनों की भरमार के चलते जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह आफिस व स्कूल जाने और शाम को आने के समय होती है। जिसकी वजह से सुबह और शाम को यहां पर वाहन रेंग रेंग कर चलते है। कमता चौराहे पर जाम न लगने पाये इसको लेकर अनेके बार पुलिस विभाग द्वारा प्लान तैयार किया जाता है। जिस पर कुछ दिन अमल होता है इसके बाद फिर पुराने ढर्रे पर यातायात व्यवस्था लौट आती है। 

डीसीपी ट्रैफिक खुद इस समस्या को लेकर गंभीर, दिये निर्देश 

Advertisment

कहने के लिए कमता चौराहे पर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रहती है लेकिन वाहनों की भीड़ के आगे वह भी कुछ नहीं कर पाते है। चौराहे पर आटो व प्राइवेट बस चालक अपने वाहन खड़ा करके सवारियां भरते व उतारते रहते है। जिसकी वजह से जाम और लग जाता है। यहां पर तैनात ट्रैफिक कर्मी का ज्यादा ध्यान अवैध वसूली पर रहता है। इस मामले में पहले कई ट्रैफिक सिपाहियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। इसके बाद भी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अब एक बार फिर से डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित जिनके हाथ में यातायात की बागडौर सौंपी गई है अब वह कमता चौराहे पर जाम की समस्या से निपटने के लिए खुद ही मैदान में उतर आये है। इसी क्रम में मंगलवार को कमता चौराहे पर पहुंचकर जाम लगने के कारणों की जानकारी हासिल कर उससे निपटने का प्लान बनाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें :UP News: एसडीएम को थप्‍पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्‍या हो रहा?

यह भी पढ़ें :UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!

news Lucknow Traffic
Advertisment
Advertisment