/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/kanpur-blast-2025-10-08-22-27-28.jpg)
मिश्री बाजार में जोरदार धमाका
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बुधवार शाम कानपुर शहर दहशत भरे धमाके से दहल उठा। मूलगंज थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले मिश्री बाजार में मरकस वाली मस्जिद के पास शाम करीब 7:30 बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों और दुकानों से निकलकर सड़कों पर दौड़ पड़े।
500 मीटर दूर तक गूंजी धमाके की आवाज
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके की आवाज 500 मीटर दूर तक सुनाई दी। हादसा इतनी अचानक हुआ कि लोग कुछ समझ नहीं पाए और जान बचाने के लिए भागने लगे। आसपास की दुकानों और मकानों में बैठे लोग डर के मारे बाहर निकल आए।
दीवारों में आईं दरारें, बाजार में अफरा-तफरी
धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की कई दुकानों और घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। दुकानों के शीशे चटक गए और कुछ सामान नीचे गिर पड़ा। बाजार में मची भगदड़ के बीच लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए बाहर की ओर भागते दिखे।
आठ लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
धमाके में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मूलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से उर्सला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों के शरीर पर धमाके से हुए कट और जलन के निशान हैं। उनका इलाज जारी है।
मौके पर पहुंचा पुलिस बल और बम स्क्वायड
जैसे ही धमाके की खबर फैली, मूलगंज के अलावा पास के अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इलाके को तत्काल घेराबंदी कर लिया गया और भीड़ को सुरक्षित दूरी पर हटा दिया गया।बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमों को भी बुलाया गया। उन्होंने धमाके की जगह का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां मौजूद मलबे की जांच शुरू कर दी।
फॉरेंसिक टीम जुटी, कारणों की पड़ताल
अधिकारियों के अनुसार, धमाके के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत जुटा रही है। बम डिस्पोजल स्क्वायड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा के लिहाज से इलाके को सील कर दिया।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी रात में ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
अधिकारियों का बयान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका कैसे हुआ। फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वायड की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।”
दहशत में लोग, बाजार बंद
धमाके के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने आसपास की कई दुकानों को बंद करा दिया और लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है।कानपुर के व्यस्त मिश्री बाजार में हुए इस धमाके ने शहरवासियों को दहला दिया है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और धमाके की जांच में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी HP ऑयल कॉर्पोरेशन घोटाले के चार आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: E.O.W. के हत्थे चढ़ा गोण्डा जमीन फर्जीवाड़े का वांछित आरोपी