/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/child-rape-case-2025-11-25-16-10-56.jpg)
लखनऊ में हैवानियत
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के इटौंजा इलाके में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक शादी समारोह में शामिल होने आए युवक ने 3 साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल पर ले जाकर दुष्कर्म किया।घटना उस समय और गंभीर हो गई जब आरोपी मासूम को दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा था। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों ने ऊपर देखा और तुरंत मौके पर पहुँचकर आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
शादी समारोह में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सीरगंज निवासी संदीप के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह शादी समारोह में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। इसी दौरान उसने बच्ची को अकेला देखकर उसे बहला फुसलाकर इस दौरान उसने बहला-फुसलाकर बच्ची को गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल पर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान बच्ची चीखती और चिल्लाती रही लेकिन शादी समारोह में बज रहे गाने के शोर में किसी को सुनाई नहीं दी।
छत से फेंकने से पहले लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा
इतना ही नहीं किसी को इसके बारे में पता न चले इसलिए उसे छत से नीचे फेंकने की कोशिश की। उसकी इस हरकत पर शादी समारोह में मौजूद लोगों की नजर पड़ गई और फिर बच्ची को बचाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने मौके से आरोपी को पकड़कर पीटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। ए़डीसीपी ने बताया कि बच्ची के साथ गलत काम करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
किरायेदार ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्मराजधानी के सैरपुर इलाके में रहने वाली किशोरी के साथ उसी के मकान मालिक ने दुष्कर्म किया । किशोरी की मां ने जब मकान मालिक से शिकायत की तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें धमकाया। सोमवार को किशोरी की मां ने सैरपुर थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी किरायेदार हरदोई के संडीला निवासी आशाराम को गिरफ्तार कर लिया है। मकान मालिक की तलाश में पुलिस लगी है।संडीला निवासी किशोरी की मां के अनुसार वह बेटी व बेटे के साथ बीते छह माह से सैरपुर निवासी मान सिंह के मकान में दो हजार रुपये प्रति माह किराये पर रहती हैं। उनके पति की मौत हो चुकी है। वह दूसरों के घरों में काम करती हैं। एफआईआर के अनुसार बीते 15 दिन पहले वह तबीयत खराब होने पर गांव चली गई थीं। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमामकान में सिर्फ बच्चे थे। वह जब गांव से लौटी तो किशोरी ने बताया कि मकान मालिक मान सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं किरायेदार आशाराम ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। किशोरी के आरोप सुन मां ने मकान मालिक मान सिंह से शिकायत की तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मान सिंह के खिलाफ दुष्कर्म पॉक्सो, मारपीट, धमकाने और आशाराम के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो के तहत रिपोर्ट दर्ज की। एसओ सैरपुर मनोज कोरी ने बताया कि मंगलवार आरोपी आशाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी मान सिंह भागा हुआ है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। जल्द किशोरी का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। |
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)