Advertisment

Lucknow Crime: तेज रफ्तार बस खड़ी बस से टकराई, चालक फंसा, 40 यात्री बाल-बाल बचे

लखनऊ के किसान पथ पर मौंदा गांव के पास रविवार देर रात मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार बस खड़ी बस से टकरा गई। हादसे में चालक नफीस केबिन में फंस गया जिसे दमकलकर्मियों ने मशीन से काटकर निकाला। 40 यात्री सुरक्षित रहे।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Bus Accident

बस में फंसे चालक को निकालते दमकलकर्मी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।   राजधानी के किसान पथ पर मौंदा गांव के पास रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार यात्री बस आगे खड़ी बस से जोरदार तरीके से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे वाली बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसका चालक केबिन में फंस गया। हादसे के दौरान बस में सवार लगभग 40 यात्री सुरक्षित बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलते ही दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे

यह दुर्घटना रविवार की रात करीब 3:20 बजे हुई। सूचना मिलने पर चौक फायर स्टेशन ने सरोजनीनगर फायर स्टेशन को अलर्ट किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे।दमकल टीम ने देखा कि बस (नंबर बीआर28पी3126) का अगला हिस्सा बुरी तरह दब चुका था और चालक नफीस, जो बागपत का निवासी है, केबिन में फंसा हुआ था।

स्प्रेडर मशीन की मदद से केबिन को काटकर नफीस को बाहर निकाला

स्थानीय लोगों ने चालक को निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इसके बाद दमकलकर्मियों ने स्प्रेडर मशीन की मदद से केबिन को काटकर नफीस को सुरक्षित बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल नफीस को एम्बुलेंस से लोकबंधु अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।हादसे के बाद आगे खड़ी बस का चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। यात्रियों को बाद में दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो युवतियों की संदिग्ध मौत, एक पर हत्या का शक, दूसरी ने की आत्महत्या

Lucknow Crime:राजधानी में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवतियों की मौत से सनसनी फैल गई। गुडंबा क्षेत्र के मायापुरी में 23 वर्षीय सावित्री चौहान का शव झोपड़ी में दुपट्टे के सहारे लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, सरोजनीनगर के बिजनौर इलाके में शनिवार रात बीटेक ग्रेजुएट युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सावित्री के पैर जमीन से छू रहे थे

गुडंबा थानाध्यक्ष प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, सीतापुर के चांदपुर लधौनी निवासी सावित्री चौहान लखनऊ के मायापुरी में झोपड़ी डालकर रह रही थीं और घरेलू काम करती थीं। रविवार को उनका शव झोपड़ी में फंदे से लटका मिला। पिता बंसीलाल ने पुलिस को बताया कि सावित्री के पैर जमीन से छू रहे थे, जिससे उन्हें शक है कि किसी ने हत्या कर शव को लटका दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

काजल ट्रांसपोर्टनगर की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही थी

वहीं, सरोजनीनगर के बिजनौर निवासी चंद्रावल के सादुल्लाखेड़ा के जगदीश पाल की बेटी रुचि पाल उर्फ काजल (26) बीटेक करने के बाद ट्रांसपोर्टनगर की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही थी। शनिवार देर रात उसका शव कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और सीएचसी सरोजनीनगर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Advertisment

रामचौरा, सरोजनीनगर में सिलेंडर में लगी आग पर काबू, बड़ा हादसा टला

Lucknow Crime:रविवार रात सरोजनीनगर क्षेत्र के रामचौरा गांव में सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सतर्कता और समय पर अग्निशमन दल के पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।फायर स्टेशन सरोजनीनगर कंट्रोल रूम को रविवार की रात 9:09 बजे कॉलर  के माध्यम से सूचना मिली कि रामचौरा में सिलेंडर में आग लग गई है। 

सिलेंडरों को घर से बाहर निकालकर बुझाया 

सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में एफएस सरोजनीनगर से यूनिट इंचार्ज वाहन संख्या 8717 के साथ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि आग लगे दो सिलेंडरों को स्थानीय लोगों ने घर से बाहर सड़क पर रखकर बुझा दिया था। फायर यूनिट ने मौके का निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रित किया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।आग की घटना अरविंद पुत्र रामस्वरूप निवासी रामचौरा बंथरा के घर में घटी।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं से मारपीट, वार्डन पर केस दर्ज

 

photo
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय

 

Lucknow Crime:मोहनलालगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, खुजौली की वार्डन और प्रिंसिपल सुधा यादव के खिलाफ छात्राओं से मारपीट और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला शनिवार को उस समय उजागर हुआ जब समाधान दिवस पर छात्राओं ने डीएम से शिकायत की। आरोप था कि वार्डन उन्हें प्रताड़ित करती हैं, शौचालय की सफाई करवाती हैं और रात में संदिग्ध लोग स्कूल परिसर में आते हैं।

प्रारंभिक फुटेज में मारपीट की पुष्टि हुई

डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वार्डन को तत्काल हटाने का आदेश दिया और एडीएम-6 शिप्रा पाल, एडीएम सिविल सप्लाई ज्योति गौतम और एआर कोऑपरेटिव वैशाली सिंह की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की। टीम ने रविवार को स्कूल पहुंचकर छात्राओं, वार्डन और स्टाफ से बयान लिए तथा सीसीटीवी फुटेज जब्त किया। प्रारंभिक फुटेज में मारपीट की पुष्टि हुई।

संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया

प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सुधा यादव के खिलाफ मोहनलालगंज थाने में केस दर्ज कराया और उनकी संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया। जांच टीम विस्तृत रिपोर्ट दो दिन में डीएम को सौंपेगी। अधिकारियों ने माना कि लंबे समय से छात्राओं का उत्पीड़न हो रहा था, लेकिन विभागीय निगरानी में गंभीर चूक सामने आई है। अंतिम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Crime News:भारतीय स्टेट बैंक शाखा भदोही में नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:कूटरचित दस्तावेजों से होम लोन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कमिश्नरेट को पांच साल: अपराधियों का खौफ बरकरार, सुरक्षा-व्यवस्था पर उठे सवाल

news Lucknow
Advertisment
Advertisment