/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/bhodohe-2025-10-05-15-26-24.jpg)
नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ईओडब्लू उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत दो और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम रविशंकर वर्मा पुत्र मंगला प्रसाद, निवासी एन जद्दु मण्डी, थाना-लक्सा, जनपद वाराणसी, संतोश कुमार सेठ पुत्र बचानू सेठ, निवासी भोजपुर रतनपुर थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली है।
बैंक के अधिकारी व कर्मचारी की मिली भगत से कर रहे थे ठगी
बता दें कि जनपद भदोही में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित एग्री गोल्ड लोन स्कीम के अन्तर्गत कृषकों को उनके कृषि से सम्बन्धित क्रेडिट एवं अन्य क्रिया कलापों के लिए वित्तीय सहायता बतौर डिमाण्ड लोन व कैश क्रेडिट,ओवर ड्रफ्ट,पार्ट टर्म, लांग टर्म लोन प्रदान किया जाता था। अभियुक्तों द्वारा बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत नकली सोने के, आभूषणों का फर्जी टेस्टिंग प्रमाण पत्र मेसर्स कृष्णा गोल्डवार टेस्ट लैब वाराणसी के नाम से तैयार कर तथा भूमि के फर्जी खतौनी व नकली सोना प्रतिभूति के रूप में भारतीय स्टेट बैंक, शाखा भदोही में नकली सोना गिरवी रखकर एग्री गोल्ड लोन स्कीम के अन्तर्गत अलग-अलग तिथियों में कुल 88,32,882 रुपये का लोन प्राप्त कर फरार हो गये।
इस पूरे खेल में 26अभियुक्तों का नाम आया है सामने
जिसके बाद तत्कालीन शाखा प्रबन्धक तहरीर पर थाना भदोही, जनपद भदोही पर वर्ष 2015 में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार ईओडब्लू-वाराणसी द्वारा की गयी। इस अभियोग की विवेचना के मध्य संकलित साक्ष्यों से कुल-26 अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप प्रमाणित पाया गया, जिसमें से 14 अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया है। वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान के तहत वांछित अभियुक्त रवि शंकर वर्मा और संतोष कुमार सेठ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों वांछित आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, भदोही की अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार