/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/student-2025-07-18-16-01-44.jpg)
छात्रा की मौत पर रोते परिजन।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी से सटे जनपद बाराबंकी के लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया। कक्षा 11 की छात्रा नंदिनी, जो कि सामान्य रूप से पढ़ाई कर रही थी, अचानक क्लासरूम में बेहोश होकर गिर पड़ी। स्कूल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्रा की मौत से सहपाठी और शिक्षक गहरे सदमे में
मृतका की पहचान टिकैतनगर थाना क्षेत्र के न्यामतगंज निवासी राजितराम की पुत्री के रूप में हुई है। परिजनों और स्कूल स्टाफ के अनुसार, नंदिनी सुबह तक पूरी तरह स्वस्थ थी और किसी प्रकार की परेशानी की शिकायत नहीं थी। घटना की खबर फैलते ही स्कूल परिसर में शोक का माहौल छा गया। सहपाठी और शिक्षक गहरे सदमे में हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। प्राथमिक तौर पर छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारणों का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है।
मौत का कारण जानने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले ही बाराबंकी के एक अन्य प्रतिष्ठित स्कूल, सेंट एंथोनी में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिसमें एक छात्र की स्कूल गेट पर अचानक मौत हो गई थी।लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने अभिभावकों और शिक्षा विभाग को चिंता में डाल दिया है। सवाल उठने लगे हैं कि क्या स्कूलों में स्वास्थ्य आपातकालीन सेवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है? क्या बच्चों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच होनी चाहिए?फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Crime News: फर्रुखाबाद में मासूम से दुष्कर्म व हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर