/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/encounter-2025-07-18-11-24-31.jpg)
घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाती टीम
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी के फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के जघन्य अपराध में वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी पर 50,000 का इनाम घोषित था और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार अभियान चला रही थीं। आज जाकर पुलिस को सफलता हाथ लगी। बदमाश की पहचान मोहम्मदाबाद कोतवाली के परखना गांव निवासी मनु के रूप में हुई है। मनु अविवाहित था और परिवार में कोई नहीं है।
बच्ची का शव खेत में मिला था
बता दें कि 28 जून को फर्रुखाबाद से अगवा हुई बच्ची का शव भोगांव थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में खेत में बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई, जबकि हत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए विसरा और स्लाइड सुरक्षित किए गए हैं। बच्ची फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज की रहने वाली थी और वह अपने मोहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के नींव करोरी के पास अपने बुआ के घर आयी थी। 27 जून को सुबह वह आम तोड़ने के लिए बाग में गई, जिसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया।
सीसीटीवी से मिला था सुराग, आज सुबह मुठभेड़ में हुआ ढेर
जांच के दौरान नींवकरोरी क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बच्ची एक अधेड़ व्यक्ति के साथ जाती दिखाई दी। जानकारी के अनुसार, आरोपी मंदिरों के आसपास कबाड़ और खाली बोतलें इकट्ठा करने का काम करता था। इसी आधार पर उसकी पहचान कर ली गई और तलाश शुरू हुई।शुक्रवार को पुलिस को आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।एसपी आरती के अनुसार मृतक बदमाश मनु सुुभाष एक साइको था। आरोपी के खिलाफ पहले से हत्या, अपहरण और फिरौती मांगने के कई संगीन मुकदमे दर्ज है।