/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/mother-kills-daughter-in-lucknow-2025-07-18-14-53-02.jpg)
रोशनी और सोना।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के कैसरबाग क्षेत्र स्थित खंदारी बाजार में छह साल की मासूम सोना की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दिल दहला देने वाले अपराध में शामिल सोना की मां और उसके प्रेमी को जल्द सजा दिलाने के उद्देश्य से पुलिस अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की पैरवी करेगी।
साक्ष्य इकट्ठा करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में साक्ष्य इकट्ठा करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। आरोपियों के कपड़े, मोबाइल फोन, घटनास्थल से जुटाए गए नमूने और होटल की सीसीटीवी फुटेज को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही सर्विलांस से भी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गई है, जिसे केस में बतौर सबूत पेश किया जाएगा।
जांच पूरी होते ही चार्जशीट त्वरित रूप से दाखिल की जाएगी
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होते ही चार्जशीट त्वरित रूप से दाखिल की जाएगी। विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि पहले दर्ज एफआईआर में नामजद शाहरुख की भूमिका संदिग्ध नहीं पाई गई। लिहाजा, अब उनके नाम को हटाकर मुख्य आरोपियों रोशनी और उसके प्रेमी उदित को केस में प्रमुख रूप से शामिल किया जाएगा। पुलिस साजिश की धाराएं भी मुकदमे में जोड़ने की तैयारी में है।
पुलिस रोशनी और उसके प्रेमी को भेज चुकी है जेल
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को रोशनी ने अपनी बेटी सोना की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसने यह जघन्य वारदात अपने प्रेमी उदित के साथ मिलकर अंजाम दी और 36 घंटे बाद पुलिस को गुमराह करते हुए पति शाहरुख पर आरोप मढ़ दिया। पुलिस जांच में जब सच्चाई सामने आई, तो रोशनी और उदित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अब इस पूरे मामले को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की दिशा में आगे बढ़ा रही है।