Advertisment

ईडी का बड़ा एक्शन, अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर से जुड़ी एक करोड़ की विदेशी फंडिंग का खुलासा

ईडी ने छांगुर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर एक करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग का खुलासा किया है। छापों में सोना, नकदी और दस्तावेज जब्त हुए हैं। जांच में कई सहयोगियों से पूछताछ हुई, जिन पर धर्मांतरण में फंड के इस्तेमाल का शक है।

author-image
Shishir Patel
Chhangur Baba bulldozer action balrampur23

ईडी की 12 टीमों ने छांगुर के ठिकानों को 13 घंटे खंगाला।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । छांगुर के धर्मातरण मामले में ईडी का शिकंजा,अलग-अलग शहरों में 15 ठिकानों पर मारा छापा,18 टीमों ने एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी की,बलरामपुर में छापेमारी करीब 13 घंटे तक चली,लगभग 100 करोड़ की संपत्तियों की जांच की गई। जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़े लोगों से हुई पूछताछ,ईडी ने घर पहुंचकर लेनदेन का ब्योरा जुटाया,ED ने बलरामपुर, मुंबई, लखनऊ में एक साथ छापेमारी की,शहजाद के खाते में छांगुर ने 1 करोड़ रुपये भेजे थे। शहजाद शेख के माहिम, ब्रांद्रा स्थित घरों पर छापा,शहजाद के खाते में छांगुर ने 1 करोड़ रुपये भेजे थे,शहजाद का नाम पहली बार प्रकरण में सामने आया,दुबई, यूएई और नेपाल से फंडिंग के सुराग मिले,ईडी अब छांगुर को कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी।

ईडी ने छांगुर के नेटवर्क पर 13 घंटे तक की छापेमारी 

ईडी ने 9 जुलाई को छांगुर के खिलाफ पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया और जांच के दौरान सामने आया कि उसके और उससे जुड़े लोगों के करीब 40 बैंक खातों में एक करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है। इन खातों में अधिकतर फंडिंग पश्चिम एशिया से की गई थी। ईडी की 12 टीमों ने देशभर में फैले छांगुर के नेटवर्क पर 13 घंटे तक छापेमारी की।मुंबई के माहिम और बांद्रा में शहजाद उर्फ इलियास शेख के ठिकानों की तलाशी ली गई।लखनऊ में चिनहट स्थित सीजीएम कार्यालय के बाबू राजेश उपाध्याय के घर की तलाशी।बलरामपुर में उतरौला में पहले से एटीएस द्वारा चिन्हित किए गए ठिकानों को खंगाला गया।जांच में पता चला कि छांगुर ने शहजाद के खाते में एक करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। ईडी ने छापों के दौरान सोना, नगदी, संपत्तियों के दस्तावेज और लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की हैं। साथ ही दुबई, यूएई और नेपाल से हवाला के जरिए आए पैसों के सुराग भी मिले हैं।

छांगुर रैकेट के अन्य सदस्य भी रडार पर

Advertisment

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विदेशी चंदा और हवाला के जरिए प्राप्त धनराशि धर्मांतरण गतिविधियों में इस्तेमाल की जा रही थी। जांच में जिन 20 लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें से अधिकांश छांगुर, नीतू उर्फ नसरीन और नवीन उर्फ जलालुद्दीन से लेनदेन कर चुके हैं। ईडी ने सभी से कड़ी पूछताछ की और कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। बदर अख्तर सिद्दीकी: मेरठ निवासी, जिस पर पहले से युवती के अपहरण और धर्मांतरण का केस दर्ज है। एटीएस उसकी कुंडली खंगाल रही है। आजमगढ़ में अवैध धर्मांतरण कराने वाला छांगुर का सक्रिय साथी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। 

साक्ष्यों के आधार ईडी जल्द ही छांगुर को कस्टडी में लेगी 

जानकारी के लिए बता दें कि ईडी अब उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर छांगुर को न्यायिक हिरासत से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बलरामपुर के उपनिबंधक कार्यालय से मिले जमीन संबंधी दस्तावेजों की भी गहराई से जांच की जा रही है।जब ईडी ने छांगुर से जुड़े लोगों को आमने-सामने बैठाकर सवाल पूछे, तो कईयों की जुबान लड़खड़ा गई। किसी को बाहर जाने नहीं दिया गया और उतरौला पुलिस ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला।

Advertisment


यह भी पढ़े : Crime News: बंधक बनाकर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकी

यह भी पढ़े : Crime News:डेढ़ करोड़ का सोना लेकर गायब हुई महिला कर्मचारी, सराफ परेशान, पुलिस आयुक्त से शिकायत करने के बाद मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: फर्जी CBI अधिकारी बनकर 85 लाख की साइबर ठगी करने वाले को 7 साल की सजा, लखनऊ कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: फ्रॉड और फर्जी SOG गैंग का खुलासा, निवेश के नाम पर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार, नकली नोट व अवैध असलहा बरामद

यह भी पढ़ें: लखनऊ में माध्यमिक शिक्षकों का धरना: ऑफलाइन तबादला सूची जारी न होने पर नाराजगी, निदेशालय का घेराव

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment