/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/chhangur-baba-bulldozer-action-balrampur23-2025-07-18-10-11-15.jpg)
ईडी की 12 टीमों ने छांगुर के ठिकानों को 13 घंटे खंगाला।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । छांगुर के धर्मातरण मामले में ईडी का शिकंजा,अलग-अलग शहरों में 15 ठिकानों पर मारा छापा,18 टीमों ने एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी की,बलरामपुर में छापेमारी करीब 13 घंटे तक चली,लगभग 100 करोड़ की संपत्तियों की जांच की गई। जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़े लोगों से हुई पूछताछ,ईडी ने घर पहुंचकर लेनदेन का ब्योरा जुटाया,ED ने बलरामपुर, मुंबई, लखनऊ में एक साथ छापेमारी की,शहजाद के खाते में छांगुर ने 1 करोड़ रुपये भेजे थे। शहजाद शेख के माहिम, ब्रांद्रा स्थित घरों पर छापा,शहजाद के खाते में छांगुर ने 1 करोड़ रुपये भेजे थे,शहजाद का नाम पहली बार प्रकरण में सामने आया,दुबई, यूएई और नेपाल से फंडिंग के सुराग मिले,ईडी अब छांगुर को कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी।
ईडी ने छांगुर के नेटवर्क पर 13 घंटे तक की छापेमारी
ईडी ने 9 जुलाई को छांगुर के खिलाफ पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया और जांच के दौरान सामने आया कि उसके और उससे जुड़े लोगों के करीब 40 बैंक खातों में एक करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है। इन खातों में अधिकतर फंडिंग पश्चिम एशिया से की गई थी। ईडी की 12 टीमों ने देशभर में फैले छांगुर के नेटवर्क पर 13 घंटे तक छापेमारी की।मुंबई के माहिम और बांद्रा में शहजाद उर्फ इलियास शेख के ठिकानों की तलाशी ली गई।लखनऊ में चिनहट स्थित सीजीएम कार्यालय के बाबू राजेश उपाध्याय के घर की तलाशी।बलरामपुर में उतरौला में पहले से एटीएस द्वारा चिन्हित किए गए ठिकानों को खंगाला गया।जांच में पता चला कि छांगुर ने शहजाद के खाते में एक करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। ईडी ने छापों के दौरान सोना, नगदी, संपत्तियों के दस्तावेज और लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की हैं। साथ ही दुबई, यूएई और नेपाल से हवाला के जरिए आए पैसों के सुराग भी मिले हैं।
छांगुर रैकेट के अन्य सदस्य भी रडार पर
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विदेशी चंदा और हवाला के जरिए प्राप्त धनराशि धर्मांतरण गतिविधियों में इस्तेमाल की जा रही थी। जांच में जिन 20 लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें से अधिकांश छांगुर, नीतू उर्फ नसरीन और नवीन उर्फ जलालुद्दीन से लेनदेन कर चुके हैं। ईडी ने सभी से कड़ी पूछताछ की और कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। बदर अख्तर सिद्दीकी: मेरठ निवासी, जिस पर पहले से युवती के अपहरण और धर्मांतरण का केस दर्ज है। एटीएस उसकी कुंडली खंगाल रही है। आजमगढ़ में अवैध धर्मांतरण कराने वाला छांगुर का सक्रिय साथी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है।
साक्ष्यों के आधार ईडी जल्द ही छांगुर को कस्टडी में लेगी
जानकारी के लिए बता दें कि ईडी अब उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर छांगुर को न्यायिक हिरासत से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बलरामपुर के उपनिबंधक कार्यालय से मिले जमीन संबंधी दस्तावेजों की भी गहराई से जांच की जा रही है।जब ईडी ने छांगुर से जुड़े लोगों को आमने-सामने बैठाकर सवाल पूछे, तो कईयों की जुबान लड़खड़ा गई। किसी को बाहर जाने नहीं दिया गया और उतरौला पुलिस ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला।