/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/mohanlalganj-murder-2025-11-23-15-58-08.jpg)
मोहनलालगंज में छात्रा की हत्या ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के मोहनलालगंज में रविवार की दोपहर उस समय कोहराम मच गया, जब एक 18 वर्षीय छात्रा की उसके ही घर के अंदर धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। धर्मावत खेड़ा गांव में हुई यह वारदात इतनी दिल दहला देने वाली थी कि चीखें पूरे मोहल्ले में गूंज उठीं।
वारदात के समय युवती घर पर अकेली थी
पुलिस के मुताबिक प्रियांशी नाम की यह युवती घर में अकेली थी। तभी एक युवक अचानक अंदर घुस आया। कुछ ही मिनटों में कमरे के अंदर संघर्ष की आवाजें सुनाई देने लगीं। प्रियांशी ने अंतिम सांस तक खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर की क्रूरता के आगे टिक न सकी। लहूलुहान हालत में छूटकर बाहर के दरवाज़े तक पहुंची और वहीं गिरकर दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों का दावा, आरोपी पहले भी मृतका के घर आता जाता था
घटना के बाद गांव वालों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों का दावा है कि आरोपी मृतका के घर पर पहले भी आता-जाता था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह आराम से सड़क तक गया और वहां से बाइक लेकर फरार हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पूरे घर को सील कर दिया है।आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन छेड़ दिया गया है और आरोपी की तलाश में कई टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
परिजन बोले,जब तक आरोपी नहीं पकड़ा जाता, बेटी का शव नहीं उठने देंगे
प्रियांशी की हत्या के बाद गांव में तनाव और बढ़ गया, जब गम और गुस्से में डूबे परिजनों ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम के लिए शव ले जाने से रोक दिया। परिवार ने साफ कहा कि “पहले आलोक को गिरफ्तार करो, तभी शव ले जाने देंगे।” भीड़ भी परिजनों के समर्थन में जुट गई। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद पुलिस किसी तरह परिजनों को राजी कर सकी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।इसी बीच प्रियांशी की मां पूनम ने रोते हुए हत्या की जड़ का खुलासा किया।
मां व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
उन्होंने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने बेटी का रिश्ता आलोक नाम के युवक से तय किया था, लेकिन बाद में पता चला कि आलोक शराब और जुए का आदी है।हमने साफ कह दिया था कि नशेड़ी आदमी कभी सुधर नहीं सकता। हम अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद नहीं करेंगे,मां ने टूटे हुए शब्दों में कहा।उन्होंने बताया कि परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया था, और आलोक के घरवालों ने भी बात मान ली थी। लेकिन यह उनकी बेटी की जान बचा नहीं सका।आज पता नहीं कैसे आलोक हमारे घर आ गया और हमारी बेटी को बेरहमी से मार डाला…” मां ने कहा, और पूरा माहौल चीखों से भर गया।
पुलिस सभी एंगल्स पर कर रही जांच : डीसीपी
धर्मावत खेड़ा गांव दहशत में है एक छात्रा घर के भीतर सुरक्षित नहीं, दिनदहाड़े कत्ल और हत्यारा अभी भी फरार। गांव में तनाव, पुलिस अलर्ट और पूरी वारदात ने राजधानी में सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सभी एंगल्स पर जांच की जा रही है । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी के बारे में परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)