/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/protest-2025-11-17-16-24-56.jpg)
बिजली संविदा कर्मचारियों प्रदर्शन करते Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वेतन का भुगतान न होने से नाराज बिजली संविदा कर्मियों ने सोमवार को राजाजीपुरम पाल तिराहा स्थित उपकेंद्र में प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में जुटे कर्मचारियों ने पावर कारपोरेशन पर शोषण का आरोप लगाकर नारेबाजी की। राजाजीपुरम के हेमराज और राजकपूर ने कहा कि फेस अटेंडेंस लगाने के बावजूद चार माह से वेतन नहीं मिला है।
रजिस्टर में हाजिरी भरने वालों का रुका वेतन
कर्मचारियों ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेश पर मध्यांचल प्रबंधन ने कर्मचारियों पर फेस अटेंडेंस का दबाव बनाया। शुरुआत में एक मोबाइल से तीन कर्मचारियों को हाजिरी लगाने की थी। लेकिन एक इस साल जून में मोबाइल से एक कर्मचारी की हाजिरी का आदेश जारी कर दिया गया। इससे जिन कर्मचारियों के पास स्मार्टफोन नहीं था, वह पहले की तरह उपस्थिति रजिस्टर में अपनी हाजिरी लगाने लगे। लेकिन मध्यांचल प्रबन्धन द्वारा ऐसे कर्मचारियों का वेतन रोक दिया।
कर्मचारी बोले आश्वासन मिला, भुगतान नहीं
संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि खंडीय कार्यालयों की ओर से प्रति माह कर्मचारियों की उपस्थिति सत्यापित कर मध्यांचल डिस्काम को भेजी जाती रही। पर पावर कॉरपोरेशन ने फेस अटेंडेंस न लगाने वाले कर्मचारियों का वेतन रोक दिया। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को प्रदर्शन के दौरान मुख्य अभियन्ता (HR) ने ऐसे कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कराने के लिए आश्वस्त किया गया था। इसके बावजूद भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया।
Protest | electricity
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us