Advertisment

Crime News: दादी की हत्या के बाद शव के पास सोता रहा किशोर, सुबह चला गया स्कूल, बेटी की एक कॉल ने खोल दिया पूरा राज

मलिहाबाद में स्कूल फीस के विवाद में किशोर ने अपनी 70 वर्षीय दादी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। अगले दिन वह स्कूल चला गया। बेटी के कॉल पर जबाव न मिलने पर राज खुला। पुलिस पूछताछ में किशोर ने जुर्म कबूल कर लिया।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के मलिहाबाद इलाके में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार की रात 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला विद्यावती की उनके ही पोते ने तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद भी किशोर शव के पास ही सोता रहा, और गुरुवार सुबह कुछ ऐसा किया जिससे कोई शक भी न करे , वो स्कूल चला गया।पुलिस के अनुसार, मृतका विद्यावती का बेटा दस वर्ष पूर्व गुजर चुका था और बहू भी उन्हें छोड़कर मायके चली गई थी। तभी से वृद्धा अपने पोते के साथ अकेली रह रही थीं और वही उनका सहारा था। लेकिन यही सहारा उनके जीवन का अंत बन जाएगा, किसी ने सोचा भी न था।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: फांसी लगाकर आत्महत्या की दो अलग-अलग घटनाओं से मचा हड़कंप

स्कूल की फीस न देने से किशोर अपनी दादी से था नाराज 

घटना के पीछे जो वजह सामने आई वह और भी ज्यादा पीड़ादायक है । स्कूल की फीस न देने से नाराज़ पोते ने अपनी दादी की जान ले ली। दरअसल, दस दिन पहले यह किशोर अपने दादी के देवर के घर चला गया था और बुधवार को ही लौटा। लौटते ही उसने दादी से फीस की मांग की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने रात्रि में तकिए से उनका मुंह दबाकर हत्या कर दी।गुरुवार को मृतका की बेटी ने जब मां को कई बार फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने पड़ोसियों को घर भेजा। जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोला, तो अंदर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए — विद्यावती मृत अवस्था में पड़ी थीं और गले पर चोट व खरोंच के निशान साफ़ दिखाई दे रहे थे।

Advertisment


यह भी पढ़े : लोकबंधु अग्निकांड के बाद सरकार सतर्क : डिप्टी CM Brajesh Pathak बोले-सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिल

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो किशोर ने उगल दिया सारा राज 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मृतका के पोते और उनके देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शुरुआत में किशोर पुलिस को उलझाता रहा, लेकिन  देर रात उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अब रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment


यह भी पढ़े : यूपी में 24 जून को सत्याग्रह करेंगे कर्मचारी शिक्षक, कार्यवृति जारी करने की उठायेंगे मांग

Advertisment

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment