Advertisment

Road Accident: किसान पथ पर ट्रक चालक की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन बना हादसे का कारण

बीकेटी थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर कट, किसान पथ पर बीती रात एक ट्रक ड्राइवर राजू (43) अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गया। वह डिजल लेने निकला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

author-image
Shishir Patel
Police

सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बीकेटी थाना क्षेत्र के किसान पथ पर स्थित दुर्जनपुर कट के पास बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि मृतक राजू पुत्र रमेश (43 वर्ष), निवासी धामपुर, जनपद बिजनौर ट्रक चालक था। 

सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी

वह काशीपुर (नैनीताल) से गेहूं लादकर जौनपुर जा रहा था। रास्ते में ट्रक में डीजल कम होने पर वह दुर्जनपुर के पास NHAI कार्यालय पर कर्मचारियों से नजदीकी पेट्रोल पंप का पता पूछकर प्लास्टिक की पिपिया में डीजल लेकर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही पुलिस 

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और आगे की कार्रवाई जारी है। उधर मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Crime Story:जालसाजों का हब बनती यूपी की राजधानी, कभी फर्जी IAS तो कभी IPS बनकर लोगों को लगा रहे चूना, जानिये कैसे

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News: पुलिस स्मृति दिवस परेड के मद्देनजर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

यह भी पढ़ें: Lucknow News: धनतेरस की भीड़ में थमी राजधानी, जाम से जूझते रहे लोग

Lucknow news
Advertisment
Advertisment