Advertisment

CM आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने समय रहते बचाया

गौतमपल्ली क्षेत्र में पीलीभीत निवासी सुमित्रा कौर ने CBCID से जांच की मांग को लेकर टैंगो गेट नंबर-3 पर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ते ने समय रहते महिला को बचा लिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

author-image
Shishir Patel
photo

खुदकुशी करने का प्रयास करने वाली महिला के भाई को ले जाती पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गौतमपल्ली थानाक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते वहां पर तैनात पुलिस कर्मियाें ने महिला को बचा लिया। इसके बाद महिला को गोतमपल्ली पुलिस के हवाल कर दिया। इस दौरान महिला का बड़ा भाई और उसकी भांजी भी मौजूद रही। 

आत्मदाह निरोधी दस्ते नहीं डालने दिया ज्वलनशील पदार्थ 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज लगभग 11 बजे थाना क्षेत्र गौतमपल्ली, टैंगो गेट नंबर-3 पर सुमित्रा कौर पुत्री जसवंत सिंह निवासी-बाजार घाट वैल्हा थाना हजारा जनपद पीलीभीत उम्र करीब 27 वर्ष जो कि अपने सगे बड़े भाई मनदीप सिंह उम्र करीब 31 वर्ष व अपनी 17 वर्षीय भांजी के साथ थीं, के द्वारा अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया गया। घटनास्थल पर मौजूद आत्मदाह निरोधी दस्ते द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुये बचा लिया गया है। इसके बाद उन्हे थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है।

अपने केस की सीबीसीआईडी से कराना चाहती हैं जांच 

सुमित्रा ने बताया कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह अपने केस की जांच CBCID से करवाना चाहती थी, जबकि वर्तमान में मामले की जांच थाना हजारा द्वारा की जा रही है। महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास पिछले दर्ज मुकदमे से जुड़ा हुआ है। उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए आत्मदाह करने जा रही थी। घटना के बारे में पूरी जानकारी पीलीभीत पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें :UP News: सपा से निष्‍कासित विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर क्‍या बोले ब्रजेश पाठक?

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News : नगर पंचायतों को 1 करोड़ तक के काम करने की छूट

यह भी पढ़ें :UP News: ओम प्रकाश राजभर ने बताया, क्‍यों पीएम मोदी करते हैं शांति की बात?

news Lucknow Police
Advertisment
Advertisment