Advertisment

Crime News: गोमती नदी में कूदकर महिला ने दी जान, पुलिस कर रही पहचान की कोशिश

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में घैला पुल से एक अज्ञात महिला ने गोमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

author-image
Shishir Patel
Gomti river

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घैला पुल से एक अज्ञात महिला ने अचानक गोमती नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने यह नजारा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।खबर मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कराई। 

काफी मशक्कत के बाद महिला को नदी से बाहर निकाला गया

काफी मशक्कत के बाद महिला को नदी से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह ने बताया कि महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है और पहचान सुनिश्चित कराने के लिए महिला की तस्वीर सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मृतका के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी स्तर पर तबादले, तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: Good News : हृदय रोगी बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज, सलोनी हार्ट सेंटर का दूसरा चरण शुरू

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News : 60 साल पुरानी 'जासूसी' सैटेलाइट तस्वीरों से पुनर्जीवित होगी गंगा

news Lucknow
Advertisment
Advertisment