/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/lucknow-police-transfer-3379-2025-08-18-15-39-08.jpg)
लखनऊ में एसीपी स्तर पर तबादले
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी लखनऊ पुलिस प्रशासन ने सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के राजपत्रित अधिकारियों का तबादला कर नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। आदेश के अनुसार तीन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।पहले अधिकारी ऋषभ यादव, जो अब तक सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे, उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त, अलीगंज, लखनऊ बनाया गया है।
ऋषभ यादव को अब मिली नई जिम्मेदारी
साइबर अपराध में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ऋषभ यादव अब कानून-व्यवस्था और क्षेत्रीय नियंत्रण के मोर्चे पर जिम्मेदारी संभालेंगे।दूसरे अधिकारी अंकित कुमार, जो अब तक सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, लखनऊ के रूप में कार्यरत थे, को सहायक पुलिस आयुक्त, महानगर, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। अब वे शहर के महत्वपूर्ण और घनी आबादी वाले इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती से जुड़ेंगे।
अभिनव को यातायात के साथ साइबर की भी मिली जिम्मेदारी
वहीं तीसरे अधिकारी अभिनव, जो वर्तमान में सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, लखनऊ हैं, को उनके वर्तमान पद पर बनाए रखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध, लखनऊ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इससे साफ है कि अभिनव अब यातायात व्यवस्था के साथ-साथ साइबर अपराध की निगरानी और कार्रवाई की दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगे।लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी इस आदेश को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन तबादलों के बाद उम्मीद की जा रही है कि यातायात व्यवस्था, साइबर अपराध की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : Ghazipur : सनबीम स्कूल में छात्र की हत्या, कैंपस में चाकूबाजी से मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Road accident: बेकाबू SUV ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 1 की मौत, कई घायल, चालक गिरफ्तार