/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/18-aug-e-2025-08-18-16-02-47.png)
एसजीपीजीआई में एसबीआई फाउंडेशन आईसीयू प्रोजेक्ट के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी व अन्य। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में एसबीआई फाउंडेशन आईसीयू प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। यह प्रोजेक्ट सलोनी हार्ट सेंटर में संचालित किया जाएगा, जो बच्चों में जन्मजात हृदय रोगों के इलाज के लिए समर्पित है। एसबीआई फाउंडेशन ने 10 करोड़ का सहयोग दिया है, जिससे सेंटर को अत्याधुनिक उपकरणों और जरूरी संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा।
अब तक 300 से अधिक बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बच्चों के हृदय रोगों के लिए उच्चस्तरीय इलाज की जरूरत है। सलोनी हार्ट सेंटर इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष पहले शुरू हुए इस सेंटर में अब तक 300 से अधिक बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी की जा चुकी है। पहला चरण पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और अब दूसरा चरण भी शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सलोनी हार्ट फाउंडेशन की संचालक दंपत्ति, श्रीमती दमिनी सेठ और हिमांशु सेठ के प्रयासों की सराहना की। साथ ही एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग को भी सराहा। उन्होंने कहा कि यह पहल हजारों परिवारों के जीवन में उम्मीद जगा रही है, साथ ही यह 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रत्यक्ष परिणाम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने पूर्व में इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन में सफलता पाई है और अब बच्चों के हृदय रोगों के इलाज में भी ठोस प्रगति हो रही है। इस मौके पर एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर.के. धीमन ने मुख्यमंत्री को सेंटर की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सलोनी फाउंडेशन, एसबीआई, एसजीपीजीआई और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Crime News: चिनहट पुलिस ने दहेज हत्या कांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर