/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/woman-delivery-2025-09-07-23-18-33.jpg)
प्लेटफॉर्म पर अचानक प्रसव पीड़ा, RPF कर्मियों ने दिखाया साहस और कराया सुरक्षित प्रसव
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार को भावुक कर देने वाली घटना सामने आई। ट्रेन का इंतजार कर रही एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा उठी। हालात गंभीर देखकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की महिला कांस्टेबलों ने मोर्चा संभाला और प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित प्रसव कराकर महिला और उसके नवजात की जान बचाई।
प्लेटफॉर्म पर ही कराई गई डिलीवरी
जानकारी के मुताबिक, शुक्लागंज (कानपुर नगर) निवासी अंजलि रविवार को ट्रेन पकड़ने के लिए लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर बैठी थीं। अचानक उन्हें तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ड्यूटी पर मौजूद महिला कांस्टेबल पूनम यादव ने स्थिति को देखते हुए तुरंत अपने साथियों को बुलाया। अस्पताल तक पहुंचाना जोखिम भरा था, इसलिए वहीं पर चादर और साड़ी से घेरा बनाकर सुरक्षित डिलीवरी कराई गई।
एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
प्रसव के दौरान अंजलि ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इसके बाद आरपीएफ की महिला कांस्टेबल पूनम यादव और वंदना चौधरी ने एंबुलेंस बुलवाकर मां-बेटे को हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को स्वस्थ बताया।
रेलवे अधिकारियों ने की सराहना
आरपीएफ थाना प्रभारी अमित राय ने बताया कि महिला कांस्टेबलों ने जिस तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता के साथ काम किया, वह सराहनीय है। इस घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री भी आरपीएफ की मानवता और फुर्ती देखकर भावुक हो गए।