/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/lucknow-kidnap-attempt-2025-09-06-13-47-57.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवती को जबरन बाइक पर बैठाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने सुशांत गोल्फ सिटी निवासी आरोपी अखिलेश वर्मा पर अपहरण की कोशिश और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।परिजनों के अनुसार, अखिलेश और युवती पहले साथ पढ़ते थे। बीते 3 सितंबर की शाम युवती लोहिया अस्पताल के पास घर लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि उसने जबरन युवती का हाथ पकड़कर उसे बाइक पर बैठाने की कोशिश की।
युवती के विरोध करने पर मारा थप्पड़
शोर मचाने पर आसपास खड़े ऑटो चालकों ने विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाया। इस दौरान युवती के विरोध करने पर अखिलेश ने उसे थप्पड़ मारा, जिससे उसकी आंख में चोट आ गई। बढ़ती भीड़ देखकर आरोपी मौके से भाग निकला।पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इंस्पेक्टर चिनहट उपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण प्रयास व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली