Advertisment

UP News : ससुराल में प्रेमी के साथ पकड़ी गई बहू, पंचायत ने सुना दिया अनोखा फरमान, जानें पूरा मामला

अभी तक ग्राम पंचायतों की ओर से सख्‍त या अजीबोगरीब फैसले लिए जाने की खबरें ही सुनने को मिलती रही हैं। हालांकि अब पंचायतें भी अपना स्‍वरूप बदल रही हैं। बलिया जिले के बड़सरी जागीर ग्राम पंचायत ने भी एक ऐसा ही फैसला लिया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है।

author-image
Vivek Srivastav
06 1a

प्रेमी के साथ नवविवाहिता और ग्राम प्रधान द्वारा जारी किया गया पत्र। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एक कहावत है कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते... इसका एक ताजा उदाहरण बलिया जिले के बड़सरी जागीर ग्राम पंचायत में देखने को मिला। कहानी पूरी फ‍िल्‍मी की तर्ज पर यहां एक शादीशुदा युवती को ससुराल में ही प्रेमी के साथ पकड़ा गया। युवती की तीन माह पहले ही शादी हुई थी। इसके बाद हंगामा मचना तय था तो मच ही गया। हालांकि पंचायत के सामने मामला आने पर दोनों पक्षों को बुलाकर सुना गया। इसके बाद पंचायत ने जो फैसला सुनाया, उसने सबको चौंका दिया। 

पति ने पत्‍नी से अलग होने की इच्‍छा जाहिर की

नवविवाहिता के पति ने पंचायत के सामने अपनी नई नवेली दूल्‍हन से अलग होने की इच्‍छा जाहिर की। इस पर पंचायत में राय म‍शविरा के बाद फैसला सुनाया गया कि नवविवाहिता चाहे तो अपने प्रेमी के साथ रह सकती है, उसे तीन माह पहले हुई शादी से अलग किया जाता है। इस बारे में ग्राम प्रधान ने अपने लेटर पैड पर हस्‍ताक्षर भी किए, साथ ही दोनों पक्षों से भी हस्‍ताक्षर करवाए गए। बलिया के मनियर थाना क्षेत्र की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि पंचायत ने एकदम सही फैसला सुनाया है। वहीं, कुछ ने इस फैसले पर आपत्ति भी जताई है।

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

Advertisment

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

 latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news
Advertisment
Advertisment