/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/lucknow-leopard-scare-2025-09-06-14-25-24.jpg)
पारा की कॉलोनी में तेंदुआ दिखने से लोग डरे।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के पारा इलाके में शुक्रवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई जब मोनार्क सिटी डिप्टी खेड़ा कॉलोनी में तेंदुआ घूमने की सूचना फैली। कॉलोनी के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात के अंधेरे में एक जानवर दिखाई दिया, जिसे देखकर लोग तेंदुआ समझ बैठे। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और दहशत का माहौल बन गया।लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कॉलोनी के आसपास तलाश शुरू की। वहीं, स्थानीय निवासी घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे और बच्चों को खेलने तक नहीं दिया गया।
लखनऊ के पारा क्षेत्र की मोनार्क सिटी कॉलोनी में cctv में तेंदुआ घूमने की आशंका से दहशत फैल गई। pic.twitter.com/vd0BB1jWSm
— shishir patel (@shishir16958231) September 6, 2025
तेंदुआ नहीं बल्कि एक बड़ी घरेलू बिल्ली थी
शनिवार सुबह जब सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई तो सामने आया कि वह जानवर तेंदुआ नहीं बल्कि एक बड़ी घरेलू बिल्ली थी। वन विभाग ने फुटेज की पुष्टि करते हुए बताया कि कॉलोनी में तेंदुए की मौजूदगी की आशंका निराधार है।योग विहार और आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, अचानक फैली इस अफवाह ने लोगों को रातभर दहशत में रखा। फिलहाल वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि स्थिति स्पष्ट की जा सके और अनावश्यक अफवाहों से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली