Advertisment

Crime News: माल थाना क्षेत्र की गुत्थी सुलझी, प्रेम-वैमनस्य में हुई थी महिला की हत्या, पति ही निकला कातिल

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान पूजा देवी के रूप में हुई, जिसकी हत्या उसके पति राजू गुप्ता ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर की थी।

author-image
Shishir Patel
Photo

डीसीपी उत्तरी घटना का खुलासा करते हुए।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के माल थाना क्षेत्र के बसहरी गांव के आम के बाग में बरामद अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा करते हुए डीसीपी उत्तरी की सर्विलांस टीम और थाना माल पुलिस ने पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन और 1300 नगद बरामद हुए हैं।

आम के बाग में एक महिला का शव औंधे मुंह पड़ा मिला था

3 नवंबर को ग्राम बसहरी स्थित आम के बाग में एक महिला का शव औंधे मुंह पड़ा मिला था। शव की पहचान सीतापुर निवासी पूजा देवी के रूप में हुई, जिसकी बेटी सुमन ने पहचान की। इस मामले में मृतका के पति राजू गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

महिला की हत्या करने की यह रही बड़ी वजह 

मुख्य आरोपी राजू गुप्ता ने पूछताछ में खुलासा किया कि पत्नी पूजा देवी से उसके संबंध काफी समय से बिगड़ चुके थे। मृतका लगातार पैसों की मांग करती थी और पहली पत्नी से हुए बच्चों से मिलने नहीं देती थी। इससे परेशान होकर राजू ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने अपने परिचित अनीस से बात की, जिसने उसे तीन और लोगों शकील, राजेश और सर्वेश से मिलवाया।31 अक्टूबर की रात पांचों ने मिलकर पूजा देवी को बहाने से बसहरी के आम के बाग में बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।

Advertisment

गिरफ्तार आरोपी का नाम और बरामदगी 

राजू गुप्ता (56 वर्ष) – सब्जी मंडी आढ़ती, थाना दुबग्गा, लखनऊ,मो. शकील (54 वर्ष) – मजदूर, थाना दुबग्गा, लखनऊ, सर्वेश (40 वर्ष) – राज मिस्त्री, थाना मलिहाबाद, लखनऊ, राजेश कुमार (27 वर्ष) – मजदूर, जनपद लखीमपुर खीरी,अनीस (65 वर्ष) – आढ़ती, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ है। इनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन (Lava, OnePlus, Oppo, Kechoda, Nokia),1300 नगद बरामद किया है। पूछताछ में पता चला है कि महिला के पति ने अपने दोस्तों का हत्या करने के लिए एक लाख की सुपारी दी थी।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें: Crime News: गाजीपुर एएनटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 1 करोड़ 54 लाख रुपए मूल्य का गांजा बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Train Accident: मिर्जापुर में प्लेटफॉर्म पार करते समय ट्रेन से कटकर छह की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

Lucknow news
Advertisment
Advertisment