/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/police-2025-11-05-18-54-25.jpg)
गांजा तस्कर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एएनटीएफ यूनिट प्रयागराज ने उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 80 किलो अवैध गांजा, दो मोबाइल फोन, दो चारपहिया वाहन और 3310 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
बांदा, महोबा, मध्य प्रदेश के रहने वाले है तस्कर
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, एडीजी कानून व्यवस्था व एडीजी अपराध के मार्गदर्शन तथा एएनटीएफ लखनऊ के आईजी के निर्देशन में की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान रवि शिवहरे (बांदा), गंगाराम कुशवाहा (महोबा), सत्यप्रकाश शिवहरे उर्फ सोनू शिवहरे (बांदा) और हरिशचन्द्र शिवहरे (छतरपुर, म.प्र.) के रूप में हुई है।
उड़ीसा से सस्ते दामों पर लाते है गांजा
एएनटीएफ ने इन तस्करों को डोड़ामाफी मोड़, थाना मारकुण्डी, जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा लाकर बांदा व आसपास के जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे और मुनाफा आपस में बांट लेते थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना मारकुण्डी में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us