/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/suicide-by-train-2025-07-22-21-19-12.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के मलिहाबाद एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं युवक के मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हरदोई के पुन्नई गांव का रहने वाला था युवक
रहीमाबाद थाना अंतर्गत दिलावर नगर में युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंचे दरोगा आशीष कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि रहीमाबाद व दिलावर नगर स्टेशन की बीच में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है ।मौके पर पहुंच कर युवक की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर डाला गया। कुछ वक्त के बाद पत्नी प्रियंका ने पहुंच कर जनपद हरदोई थाना अतरौली पुन्नई गांव निवासी पति राकेश 37 वर्ष की पहचान हो सकी।
पत्नी से किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार युवक राकेश कैथुलिया गांव बहनोई सत्तू के घर एक दिन पहले आया था। हालांकि आत्म हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। राकेश मजदूरी का कार्य करते थे। परिवार में पत्नी प्रियंका और तीन बेटियां हैं। ग्रामीणों के मुताबिक पत्नी से किसी प्रकार कोई अनबन हुई थी। जबकि परिजनों का कहना है कि राकेश बीमारी के कारण काफी परेशान था।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले, कई को मिली अहम जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Crime News: युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर दी जान