/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/12-sep-2025-09-12-14-41-22.jpg)
अजय कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास के पास शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि बिजली की विभाग की प्रताड़ना से परेशान था। कई जगह जब शिकायत और न्याय नहीं मिला तो खुदकुशी करने लखनऊ पहुंच गया। युवक की मौत के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बुलंदशहर के कोतवाली नगर का रहने वाला निकला मृतक
एसीपी गंज विकास जायसवाल के अनुसार करीब 9:20 बजे पुलिस को सूचना मिली कि लामार्ट चौराहे के पास एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें लगातार उल्टियां हो रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के तातारपुर निवासी अजय कुमार उर्फ धर्मेश कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है।
बिजली विभाग के उत्पीड़न से अजय को बंद करनी पड़ी थी चक्की
प्रारंभिक पूछताछ में अजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने एक आटा चक्की शुरू की थी। लेकिन ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाने और बिजली विभाग द्वारा 70 प्रतिशत राशि जमा कराने की मांग के चलते उनकी चक्की बंद हो गई। आर्थिक संकट और लंबे समय से चली आ रही परेशानी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।फिलहाल अजय कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दे दी है।
Crime News : लैंग्वेज इंस्टीट्यूट संचालक पर युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News : इलाज के अभाव में प्रसूता की मौत, परिवार ने जमकर किया हंगामा
यह भी पढ़ें: काकोरी बस हादसा: तेज रफ्तार, अंधेरा और खड़ा टैंकर बने मौत का कारण, पांच की गई जान