/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/police-complaint-2025-09-12-13-26-24.jpg)
दुष्कर्म का आरेापी गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां आलमबाग स्थित ब्रिटिश स्कूल ऑफ लैंग्वेज के संचालक प्रतीक गुप्ता पर अपनी महिला कर्मचारी से दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर महानगर पुलिस ने मुख्य आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके परिचित रियाज की भूमिका की जांच की जा रही है।
नौकरी के बहाने आरोपी अकसर उसे शहर से बाहर भी ले जाता था
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने कुछ साल पहले प्रतीक की कंपनी में पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में काम करना शुरू किया था। शुरुआती वेतन 9 हजार रुपये था, जिसे बाद में 35 हजार रुपये कर दिया गया। नौकरी के बहाने आरोपी अकसर उसे शहर से बाहर भी ले जाता था।
फ्लैट में बुलाकर पिलाई शराब फिर किया दुष्कर्म
पीड़िता का आरोप है कि 8 सितंबर को प्रतीक ने उसे महानगर स्थित अपने फ्लैट बुलाया, जहां उसका परिचित रियाज भी मौजूद था। प्रतीक ने उसे कॉफी पिलाई, जिसके बाद वह बेहोशी जैसी हालत में चली गई। इसी दौरान दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।
प्रतीक गिरफ्तार, अन्य आरोपी की तलाश जारी
वीडियो के जरिए आरोपी उसे धमकाते और ब्लैकमेल करते रहे, जिसके चलते वह लंबे समय तक चुप रही। अंततः साहस जुटाकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि प्रतीक गुप्ता को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
----
पूर्व सहपाठी पर युवती ने शारीरिक संबंध, ब्लैकमेल और मारपीट के आरोप लगाये
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के चिनहट इलाके में रहने वाली एक युवती ने अपने पूर्व सहपाठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोरखपुर के जगदीशपुर निवासी राज गौरव यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवती का कहना है कि आरोपी लंबे समय से उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। इतना ही नहीं, उसने सरेराह मारपीट कर उसे बेइज्जत भी किया।
कॉलेज के समय दोनों की दोस्ती हुई थी
पीड़िता ने बताया कि कॉलेज के समय दोनों की दोस्ती हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसकी कुछ तस्वीरें खींच लीं और बाद में इन्हें ब्लैकमेलिंग का हथियार बना लिया।युवती का आरोप है कि राज गौरव सट्टेबाजी करता था और वह उससे तथा उसके माता-पिता से लगातार रुपये उधार लेने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपी ने मोबाइल हैक कर फोटो और निजी जानकारियां लीक करने की धमकी दी। एक बार तो वह दोस्तों के साथ घूमने निकली थीं, तभी आरोपी ने बीच सड़क पर थप्पड़ मारकर उसे प्रताड़ित किया।
आरोपी और युवती पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे
यही नहीं, युवती का कहना है कि आरोपी ने उसकी गर्भावस्था संबंधी रिपोर्ट भी वायरल कर दी और परिवार वालों को भेज दी। इससे नाराज होकर परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया।इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी और युवती पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। अलगाव के बाद से ही युवक उसे लगातार धमका रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
------
चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म, दो आरोपियों की गिरफ्तारी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में दो अलग-अलग दुष्कर्म मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हजरतगंज थाने की पुलिस ने सचिवालय कर्मचारी गुलजार उल हक को चाय में नशीला पदार्थ देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पीड़िता मूल रूप से गोंडा की रहने वाली
इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से गोंडा की रहने वाली है और हजरतगंज स्थित पीजी में रहती हैं। कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात गुलजार से हुई थी। मोबाइल नंबर देने से इनकार करने पर आरोपी ने शोरूम से उसका नंबर हासिल कर लिया और मीठी बातें करके दोस्ती कर ली। 25 दिसंबर को गुलजार ने बहाने से युवती को अपने घर बुलाया, चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद युवती ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार रात आरोपी गुलजार को गिरफ्तार कर लिया।इसी तरह, महानगर पुलिस ने एक अन्य मामले में सुमित कनौजिया को गिरफ्तार किया। पीड़िता के अनुसार सुमित ने उन्हें शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और काफी समय तक लिवइन में रखा। बाद में आरोपी ने उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : काकोरी बस हादसा: तेज रफ्तार, अंधेरा और खड़ा टैंकर बने मौत का कारण, पांच की गई जान
यह भी पढ़े : आजमगढ़ में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय