/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/kakori-bus-accident-2025-09-12-08-27-22.jpg)
हादसे की भयावहता बयां करतीं घटनास्थल की तस्वीरें।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में काकोरी के टिकैतगंज के पास गुरुवार शाम लगभग सात बजे रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। कैसरबाग डिपो की यह बस हरदोई की ओर जा रही थी और अचानक सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की यह वजह निकलकर आयी सामने
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की तीन प्रमुख वजहें गिनाईं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय बस की स्पीड 80–90 किमी प्रति घंटे के बीच थी। इसी कारण चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा।जिस स्थान पर बस पलटी, वहां हाईवे पर पर्याप्त रोशनी नहीं थी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर वहां स्ट्रीट लाइट लगी होती तो हादसा टल सकता था।टैंकर सड़क किनारे पौधों में पानी डाल रहा था। पास में मजदूर और बाइक सवार भी मौजूद थे। अचानक आई बस ने सबको रौंद दिया और कई बार पलटकर खाई में जा गिरी।
ग्रामीणों ने बताया, ऐसा लगा मानो धमाका हो गया
गांव के राजकुमार रावत, बैजनाथ रावत, कोटेदार चंद्रप्रकाश रावत और प्रधान पति महेंद्र रावत ने बताया कि टक्कर के वक्त ऐसा लगा मानो जोरदार धमाका हुआ हो। वे तुरंत गांव से हाईवे की ओर भागे। वहां टैंकर पलटा पड़ा था, चारों तरफ चीख-पुकार मची थी और खाई में बस गिरी हुई थी।हादसे के तुरंत बाद यात्री खुद और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचे। कई लोगों को सीएचसी काकोरी ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। एक घायल को स्कूटी पर बैठाकर ट्रॉमा तक पहुंचाया गया। डीएम विशाख जी ने पुष्टि की कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है।
ग्रीन कॉरिडोर से पहुंचे गंभीर घायल
दो घायलों की हालत बिगड़ने पर पुलिस की मदद से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। वहां इलाज शुरू होने के बाद उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार घटनास्थल, सीएचसी और ट्रॉमा सेंटर पर मौजूद है।हाईवे पर रोशनी का अभाव: जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पर्याप्त स्ट्रीट लाइट नहीं थीं।सड़क किनारे टैंकर खड़ा होना: कामकाज के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल या चेतावनी संकेत (वार्निंग लाइट/बोर्ड) नहीं लगाए गए थे।बस की स्पीड पर नियंत्रण नहीं: रोडवेज बसों की रफ्तार नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त निगरानी और मॉनिटरिंग नहीं है।आपातकालीन प्रबंधन में देरी: शुरुआती समय में एंबुलेंस मौके पर देर से पहुंची, जिससे घायलों को निजी साधनों से अस्पताल ले जाना पड़ा।
बाइक सवार भी चपेट में आया, शव फंसा मिला बस के भीतर
काकोरी के टिकैतगंज के पास गुरुवार शाम हुए बस हादसे में स्थिति और भयावह रही। रोडवेज की कैसरबाग डिपो की बस तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-टैंकर से टकराई और फिर खाई में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए।
दोनों की बाइक बस के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान दो बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गए। दोनों की बाइक बस के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। एक व्यक्ति बस के बाएं हिस्से में फंस गया था। घटना के लगभग 50 मिनट बाद जब जेसीबी की मदद से बस को निकाला गया, तो शव उसी में फंसा मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि चिथड़े उड़ गए थे।
बाइक सवारों को रौंदते हुए गहरे गड्ढे में जा गिरी
प्रत्यक्षदर्शी साहा ने बताया कि वह कार से राजाजीपुरम से लौट रहे थे। उनकी आंखों के सामने बस ने पहले ट्रैक्टर-टैंकर को टक्कर मारी, फिर बाइक सवारों को रौंदते हुए गहरे गड्ढे में जा गिरी। साहा ने तुरंत कार रोकी और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बाद में घायलों को अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाने में भी मदद की।
घायल/मृतकों के नाम की सूची
1. इरशाद हुसैन पुत्र इसरार हुसैन निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र 60 वर्ष।
2. अनुराग पुत्र रामचन्द्र निवासी हुलालखेडा थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र 28 वर्ष।
3. अरविन्द कुमार अवस्थी पुत्र शिवप्रसाद अवस्थी निवासी आलमनगर थाना आलमबाग लखनऊ उम्र 56 वर्ष।
4. संजय पुत्र गयाप्रसाद निवासी दुगौली थाना काकोरी जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष।
5. राजेश मौर्या पुत्र सुन्दरलाल निवासी गनेशपुर थाना संधना जनपद सीतापुर उम्र 35 वर्ष।
6. बसन्त देवी पत्नी रामजीत निवासी बालाजी खेतई कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 40 वर्ष
7. संजीव प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र शिवप्रकाश श्रीवास्तव निवासी न्यूहैदरगंज कैम्पलरोड बालागंज लखनऊ उम्र 50 वर्ष
8. अरूण कुमार पुत्र सुन्दरलाल निवासी 2/220 रश्मीखण्ड लखनऊ
9. भरत कुमार पुत्र हरदीन निवासी त्रिवेणीनगर लखनऊ
10. दिनेश पुत्र नन्द किशोर निवासी कठवारा थाना बीकेटी लखनऊ उम्र 40 वर्ष
11. शुभाजीत मुखर्जी पुत्र एसपी मुखर्जी निवासी रुचिखण्ड शारदानगर थाना आशियाना लखनऊ
12. सुहैल अहमद पुत्र मोइलन अहमद निवासी गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग लखनऊ
13. दुर्गेश पुत्र रामलखन निवासी पूरे बैजू थाना गुरबक्सगंज जनपद रायबरेली उम्र 40 वर्ष
14. राकेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र 40 वर्ष
15. अविरल वर्मा पुत्र ताराचन्द्र वर्मा निवासी प्रगति नगर कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 29 वर्ष
16. अनूप कुमार पुत्र स्व0 भाईलाल निवासी 173/212 लैदर मार्केट चिक मण्डी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ
17. अनुजराज पुत्र अनूप कुमार निवासी 173/212 लैदर मार्केट चिक मण्डी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ
18. अनिल कुमार पुत्र कृष्ण दयाल निवासी श्रृगांर नगर लखनऊ उम्र 45 वर्ष (चालक)
19. मोहम्मद रेहान (परिचालक)
मृतकों का विवरण
1. बाबू राम पुत्र दाराचन्द्र निवासी पिपरा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत
2. नरदेव निवासी मथुरा
3. संजीव पुत्र लेखन पाल निवासी रायपुर जगवन थाना इसौली जनपद बदायूँ
4. दिलशाद पुत्र मुस्ताक निवासी बुधडिया थाना काकोरी लखनऊ
5. अज्ञात पुरुष (शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है)
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय