Advertisment

Crime News : इलाज के अभाव में प्रसूता की मौत, परिवार ने जमकर किया हंगामा

लखनऊ के मोहनलालगंज में प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे क्वीनमेरी रेफर किया गया, लेकिन इलाज न मिलने से मौत हो गई। पति पत्नी को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगाता रहा। नाराज परिजनों ने सीएचसी पर हंगामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

author-image
Shishir Patel
मोहनलालगंज सीएचसी

मोहनलालगंज सीएचसी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं की बदइंतजामी ने एक और महिला की जान ले ली। मोहनलालगंज सीएचसी से गंभीर हालत में रेफर की गई प्रसूता को केजीएमयू में इलाज नहीं मिला और कई अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। मोहनलालगंज क्षेत्र के राधाकृष्ण खेड़ा गांव निवासी मजदूर विनय कुमार ने बुधवार को पत्नी संजू (32) को प्रसव पीड़ा के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया था। 

क्वीनमेरी में ले गए तो भर्ती करने से किया इंकार

यहां ऑपरेशन से बेटी का जन्म हुआ। गुरुवार को संजू की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे क्वीनमेरी अस्पताल रेफर कर दिया।विनय एंबुलेंस से पत्नी को क्वीनमेरी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया गया और ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में भी इलाज न मिल सका और परिजनों को बलरामपुर अस्पताल भेजने की सलाह दी गई। हताश विनय इलाज के लिए भटकता रहा और अंततः रात आठ बजे पत्नी को वापस सीएचसी ले आया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पत्नी की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव के साथ सीएचसी परिसर में जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिवाकर भारद्वाज ने बताया कि मरीज को पेट दर्द और पेशाब न आने की शिकायत थी, इसलिए क्वीनमेरी रेफर किया गया था। वहीं, केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने कहा कि यदि परिजन लिखित शिकायत करते हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

------

जमीन की रजिस्ट्री के बाद कब्जा न मिलने पर प्रॉपर्टी डीलर पर मुकदमा

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।नगराम क्षेत्र में एक बड़े प्रॉपर्टी घोटाले का खुलासा हुआ है। यहां प्रॉपर्टी विक्रेता विशाल गौतम पर करीब 18 लोगों से करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर गुरुवार को उसके खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया।पीड़ितों का कहना है कि वर्ष 2017 से 2021 के बीच विशाल गौतम, जो गोमतीनगर का निवासी है, ने नगराम के समेसी क्षेत्र में स्थित भूखंड उन्हें बेचने का सौदा किया। इस दौरान राजस्थान, बिहार, गोरखपुर, देवरिया और लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के खरीदारों ने अलग-अलग तारीखों में उसे लगभग 12-12 लाख रुपये देकर रजिस्ट्री कराई।

 पुलिस का कहना, साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी कार्रवाई

Advertisment

आरोप है कि रजिस्ट्री होने के बावजूद भूखंडों का कब्जा अब तक नहीं दिया गया। जब पीड़ितों ने रकम वापस करने की मांग की, तो विशाल गौतम ने उन्हें धमकियां दीं। पीड़ितों में राजेंद्र और उनकी पत्नी कुसुम लता, गुड़िया देवी, मनोरमा, सरिता, नीलम, सरोज देवी, उर्मिला, सुशीला, सुमन, इंद्रवती और अन्य लोग शामिल हैं।सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

------------

photo
चांदनी ने र में फंदा लगाकर जान दे दी

मायके जाने की जिद पर विवाहिता ने फंदे से दी जान

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के अमीनाबाद इलाके में एक विवाहिता ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार और मोहल्ले में सनसनी फैल गई। बिहार मूल की 24 वर्षीय चांदनी की शादी बीते वर्ष अमीनाबाद की मारवाड़ी गली निवासी शक्ति सिंह से हुई थी। शक्ति सिंह इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर नौकरी करते हैं। बताया जा रहा है कि चांदनी कुछ दिनों से मायके जाने की जिद कर रही थीं, लेकिन पति इसके लिए तैयार नहीं थे।

तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी : प्रभारी निरीक्षक 

Advertisment

बुधवार रात चांदनी फोन पर अपनी मां से बातचीत कर रही थीं। इसके बाद वह बाथरूम में चली गईं और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक बाहर न आने पर जब दरवाजा खोला गया तो परिजन सन्न रह गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद ने बताया कि मायके वालों को सूचना दे दी गई है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतका के पिता चुनमुन ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

-----------

हाईकोर्ट पार्किंग में युवक-युवती पर जानलेवा हमला, सात आरोपी नामजद

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बुधवार को हाईकोर्ट की पार्किंग में एक युवक और उसकी महिला मित्र पर दिनदहाड़े हमला कर दिया गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अंबेडकरनगर के दौलताबाद निवासी सर्वज्ञ तिवारी अपनी दोस्त शिफा शेख के साथ पेशी पर आए थे। सुबह करीब 10:25 बजे जब वह कार पार्क कर रहे थे, तभी सात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले कार में तोड़फोड़ की और फिर शिफा को जबरन खींचकर ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर सर्वज्ञ को पीटा गया और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया।

पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी हो गए फरार 

शोरगुल सुनकर सुरक्षा कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़ित सर्वज्ञ ने विभूतिखंड थाने में तहरीर देकर अजीज शेख, अनवर शेख, वाजिद शेख सहित तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

---------------

Advertisment
photo
पुलिस हिरासत में आरोपी।

दिनदहाड़े चोरी करने वाले टोपी-मास्क गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चिनहट पुलिस ने बुधवार देर रात मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास से दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले टोपी-मास्क गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब छह लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की गई।इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में गोमतीनगर विस्तार का निवासी अमित कुमार रस्तोगी, बहराइच का अभिनंदन यादव और बाराबंकी का नरसिंह गौतम शामिल हैं। सरगना अमित पर चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 21 मुकदमे दर्ज हैं तथा वह हिस्ट्रीशीटर भी है। 

तीन महीने पहले जेल से छूटकर आया है अमित 

वहीं अभिनंदन पर 14 मामले दर्ज हैं। अमित पहले भी दो बार पुलिस मुठभेड़ के बाद जेल भेजा जा चुका है और तीन महीने पहले ही छूटकर आया था।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दिन में टोपी और मास्क पहनकर मकानों की रेकी करते थे। मकान चुनने के बाद अमित कार को थोड़ी दूरी पर खड़ा कर पहरा देता था जबकि साथी घर के अंदर घुसकर नकदी और जेवर समेट लेते थे। संदेह होने पर अमित राह भटकने का बहाना बनाता था। चोरी के बाद आरोपी जेवर को राह चलते लोगों को औने-पौने दामों में बेच देते थे।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

------

photo
करंट से चिपककर विनय कुमार की मौत

करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद थाना अंतर्गत तरौना गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी विनय कुमार कश्यप (30) की मौत कमरे में पंखे से करंट लगने से हो गई।परिजनों के अनुसार, विनय बुधवार रात घर लौटकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब वह नहीं उठा तो मां नंदनी उसे देखने पहुंचीं। उन्होंने देखा कि स्टैंड वाला पंखा उसके सीने पर गिरा हुआ है और शरीर पर झुलसने के गहरे निशान पड़ गए थे।

विनय पहले मुंबई में रहकर लॉन्ड्री का काम करता था 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उपकेंद्र से बिजली सप्लाई बंद करवाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां नंदनी ने बताया कि विनय पहले मुंबई में रहकर लॉन्ड्री का काम करता था और करीब दो माह पहले ही गांव लौटा था। उसकी पत्नी रजनी इस समय अपने चार वर्षीय बेटे आरव के साथ मायके गई हुई हैं।हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पिता श्याम कुमार, भाइयों दिनेश और रामू सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में घटना से शोक की लहर फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : काकोरी बस हादसा: तेज रफ्तार, अंधेरा और खड़ा टैंकर बने मौत का कारण, पांच की गई जान

यह भी पढ़े : आजमगढ़ में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News : समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, गंभीर हालत में भर्ती

यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment