Advertisment

Crime News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पहचान अब तक अज्ञात

लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

author-image
Shishir Patel
Railway Track Death

मृतक का फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना सुबह करीब 5 बजे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पर हुई।सूचना मिलते ही पीआरवी 0506 और तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था। उसके दोनों पैर कट गए थे और शरीर पर कई जगह चोटें थीं। तत्काल पुलिस ने उसे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। 

मृतक का नाम-पता अब तक अज्ञात 

इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष प्रतीत होती है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और स्थानीय निवासियों से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक का नाम-पता अब तक अज्ञात है।पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया है। युवक की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें- दिव्यांग पुत्र को विवाहित होने मात्र से पारिवारिक पेंशन से नहीं कर सकते वंचित, हाई कोर्ट ने मामला पुनर्विचार को भेजा वापस

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने कहा- समयसीमा में दाखिल खारिज अर्जी निस्तारित न करने पर अधिकारी होंगे अवमानना के दोषी

यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से हासिल नौकरी नियुक्ति से ही शून्य

Advertisment

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का खास अंदाज में स्वागत : सीएमएस में सजा अंतरिक्ष का संसार, स्पेससूट में नन्हें एस्ट्रोनॉट

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment