/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/uttar-pradesh-police-2025-09-03-10-21-58.jpg)
डीजीपी राजीव कृष्ण और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस में हाल ही में प्रमोशन पाए पीपीएस अफसरों की तैनाती को लेकर अब इंतजार बढ़ गया है। करीब एक महीने पहले सीओ से एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नत हुए इन अधिकारियों को अभी तक फील्ड में पोस्टिंग नहीं मिली है। अब डीजीपी राजीव कृष्ण खुद इनके इंटरव्यू लेकर उनकी काबिलियत परख रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी प्रक्रिया के बाद जल्द ही इनकी तैनाती का रास्ता साफ होगा।
8 अगस्त को 20 पीपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया था
सूत्रों के मुताबिक, इंटरव्यू के दौरान अफसरों से उनके अब तक के कार्यकाल, उपलब्धियों, मजबूत पक्ष, पसंदीदा जगह और पारिवारिक परिस्थितियों से जुड़े सवाल किए गए। डीजीपी के साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और एडीजी प्रशासन प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे। यह इंटरव्यू दो दिन तक चला।8 अगस्त को 20 पीपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया था। इनमें 2007 से 2012 बैच के अधिकारी शामिल हैं।
अब तक केवल दो अफसरों को ही जिम्मेदारी सौंपी गई
सूची में शीतांशु कुमार, अभिषेक यादव, अमित कुमार राय, आनंद कुमार पांडेय, पूनम मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, प्रभात कुमार द्वितीय, श्यामकांत, बृजनंदन राय, डॉ. जंग बहादुर यादव, संजीव कुमार दीक्षित, कृष्ण गोपाल सिंह, दिनेश कुमार शुक्ला, संतोष कुमार तृतीय, राजकुमार पांडेय, सोहराब आलम, प्रीति सिंह, संतोष कुमार द्वितीय, बाबा साहब वीर कुमार और अनुज कुमार चौधरी शामिल हैं।अब तक केवल दो अफसरों को ही जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1 सितंबर को पूनम मिश्रा को गाजियाबाद से नोएडा ट्रांसफर किया गया, जबकि नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का एसपी बनाया गया। वहीं, नोएडा में प्रवीण रंजन सिंह को डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है। शेष अधिकारी अब भी पोस्टिंग के इंतजार में हैं।
पीपीएस से आईपीएस बने अफसरों का भी इंतजार जारी
इसी तरह, पीपीएस से आईपीएस बने अफसरों का भी इंतजार जारी है। इनमें अनिल कुमार, संजय कुमार द्वितीय, ब्रिजेश कुमार गौतम, आनंद कुमार द्वितीय, ममता रानी चौधरी, अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार झा, अतुल कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह प्रथम, अजीजुल हक, विनय कुमार सिंह, संजीव कुमार वाजपेई, निहारिका शर्मा, त्रिगुण बिसेन, सर्वेश कुमार मिश्रा, संजय राय और ओम प्रकाश सिंह जैसे नाम शामिल हैं।सूत्रों का कहना है कि डीजीपी इंटरव्यू में मिले आकलन के आधार पर जल्द ही फील्ड पोस्टिंग पर अंतिम निर्णय करेंगे।
यह भी पढ़ें: Crime News: कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: 7 करोड़ का गबन करने का आरोपी ठेकेदार लखनऊ के आशियाना से गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- SRMU बवाल पर ABVP का हल्लाबोल, योगी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन