Advertisment

Crime News : बांस में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

राजधानी के मलिहाबाद में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की जल्द ही होनी वाली थी शादी।

author-image
Shishir Patel
Photo

करंट लगने से युवक की मौत।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के मलिहाबाद के ग्राम तरौना गांव में शनिवार सवेरे लगभग 7 बजे दरवाजे के सामने लगे पोल से जुड़े केबिल को बांस से सही कर रहा युवक अंकित 26 वर्ष बांस में करेंट उतरने से चिपक गया। मोहल्ले के लोग दौड़े उपकेंद्र पर बिजली बन्द कराने के लिए फोन मिलाया तो सरकारी नम्बर नहीं लगा ।ग्रामीणों ने युवक को उठाकर सीएचसी मलिहाबाद ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिजली कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Advertisment

जल्द होनी वाली थी अंकित की शादी 

ग्राम तरौना निवासी मृतक अंकित के भाई गोलू ने बताया उनके घर में शनिवार सुबह छत में टीन लगाई जा रही थी घर में बिजली कम ज्यादा हो रही थी। शनिवार सवेरे अंकित बांस लेकर एलटी एबीसी लाइन पर अपना केबिल हिला कर ठीक करने का प्रयास कर रहा था। तभी बारिश शुरू हो गई और बांस में करेंट उतरने से अंकित कुमार चिपक गया। मोहल्ले के लोग दौड़े कर आए। बेहोशी की हालत में अंकित को सीएचसी मलिहाबाद ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अकिंत की शादी तय हो गई थी। जल्दी ही उसकी शादी होने वाली थी। परिवार में भाई जितेन्द्र, दीपक, गोलू,पियांशु दो बहने मां मुन्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:'शिजर-ए-तैयबा' से करता था ब्रेनवॉश, लव जिहाद और धर्मांतरण फैलाने में जुटा था छांगुर बाबा , ATS की जांच में बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: पीएम-सीएम के गढ़ के उपभोक्ता निजीकरण के खिलाफ, उपभोक्ता परिषद ने कहा- जनविरोधी फैसला वापस ले सरकार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment