/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/electric-current-2025-07-12-19-41-04.jpg)
करंट लगने से युवक की मौत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के मलिहाबाद के ग्राम तरौना गांव में शनिवार सवेरे लगभग 7 बजे दरवाजे के सामने लगे पोल से जुड़े केबिल को बांस से सही कर रहा युवक अंकित 26 वर्ष बांस में करेंट उतरने से चिपक गया। मोहल्ले के लोग दौड़े उपकेंद्र पर बिजली बन्द कराने के लिए फोन मिलाया तो सरकारी नम्बर नहीं लगा ।ग्रामीणों ने युवक को उठाकर सीएचसी मलिहाबाद ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिजली कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जल्द होनी वाली थी अंकित की शादी
ग्राम तरौना निवासी मृतक अंकित के भाई गोलू ने बताया उनके घर में शनिवार सुबह छत में टीन लगाई जा रही थी घर में बिजली कम ज्यादा हो रही थी। शनिवार सवेरे अंकित बांस लेकर एलटी एबीसी लाइन पर अपना केबिल हिला कर ठीक करने का प्रयास कर रहा था। तभी बारिश शुरू हो गई और बांस में करेंट उतरने से अंकित कुमार चिपक गया। मोहल्ले के लोग दौड़े कर आए। बेहोशी की हालत में अंकित को सीएचसी मलिहाबाद ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अकिंत की शादी तय हो गई थी। जल्दी ही उसकी शादी होने वाली थी। परिवार में भाई जितेन्द्र, दीपक, गोलू,पियांशु दो बहने मां मुन्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ