/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/syber-2025-07-12-15-57-48.jpg)
साइबर अपराधी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से फरार हुए साइबर अपराधी अर्श को आखिरकार गुजरात पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। अर्श के खिलाफ पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है और सरोजनीनगर पुलिस भी उसकी तलाश में लगी थी। काफी प्रयास के बाद उसे गिरफ्तार करने के बाद गुजरात पुलिस को सौंपा था लेकिन गुजरात पुलिस को चुकमा देखकर फरार हो गया था। अब जाकर पकड़ में आया।
आठ जुलाई को वॉशरूम जाने के बहाने से भाग निकला था
गौरतलब है कि अर्श को 8 जुलाई को पकड़ा गया था और गुजरात पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड के आधार पर उसे ले जाने की अनुमति ली थी। 10 जुलाई को सुबह 6 बजे गुजरात पुलिस की टीम आरोपी को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थी।इसी दौरान अर्श ने वॉशरूम जाने की बात कही। उसे कॉन्स्टेबल विपुल लाभभाई वॉशरूम ले गए, लेकिन बैग संभालने में व्यस्त होने के कारण उनकी नजर कुछ देर के लिए हटी और अर्श मौके से भाग निकला। घटना के बाद लखनऊ पुलिस के साथ गुजरात पुलिस भी उसे तलाशने में जुटी थी।अब इंदौर से गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है और उससे पूछताछ कर रही है।