/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/road-accident-2025-09-07-23-01-21.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हरदोई हाईवे पार कर भोजन करने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, मवई खुर्द गांव निवासी 26 वर्षीय भागीरथ दिल्ली में नौकरी करता था और कुछ दिनों के लिए घर आया हुआ था। शनिवार को उसने पत्नी लक्ष्मी को प्रसव पीड़ा के चलते रहीमाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। शाम के समय भागीरथ हाईवे पार कर भोजन करने जा रहा था कि तभी संडीला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
भागीरथ की मौत से परिवार में मचा कोहराम
हादसे के बाद युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भागीरथ को सीएचसी मलिहाबाद पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान भागीरथ की मौत हो गई।भागीरथ की मौत से परिवार में मातम छा गया। पीछे उसकी पत्नी, छोटा बेटा अंश, बेटी अंशिका और मां दयावती का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के जिम्मेदार वाहन और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।