/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/lucknow-murder-case-2025-09-09-11-21-44.jpg)
बंथरा में युवक की हत्या ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव उसके ही ऑफिस में खून से लथपथ अवस्था में मिला। युवक की पहचान कुनाल शुक्ला (26) के रूप में हुई है, जिसकी सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
मृतक किस्त न जमा करने वाली गाड़ियों का करता था रिकबरी
मूल रूप से फैजाबाद (अयोध्या) जिले के धनुआपुर निवासी कुनाल शुक्ला अपने पिता अशोक शुक्ला, जो रोडवेज में चालक हैं। वह मां सुधा और बड़े भाई सौरभ के साथ बंथरा के दादूपुर स्थित न्यू डेस्टिन सिटी कॉलोनी में रहते थे। कुनाल यहां विवेक सिंह नामक व्यक्ति के साथ काम करते थे, जिसने दादूपुर में स्वास्तिक एसोसिएट नाम से एक ऑफिस खोला है। इस फर्म के माध्यम से वित्तीय संस्थाओं से फाइनेंस कराई गई किस्त न जमा करने वाली गाड़ियों की रिकवरी का काम किया जाता था।
कर्मचारी आफिस पहुंचे तो कुनाल का शव जमीन पर खून से सना मिला
पुलिस जांच में सामने आया कि सोमवार रात करीब 9 बजे तक ऑफिस में लोग मौजूद थे। देर रात सभी कर्मचारी घर चले गए, जबकि कुनाल वहीं रुक गए। अगली सुबह लगभग 8 बजे सफाई कर्मचारी संगम थारू जब ऑफिस पहुंचीं, तो उन्होंने कुनाल को जमीन पर खून से सना पड़ा देखा। उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं और फर्श पर खून फैला हुआ था।
थाना बंथरा क्षेत्रान्तर्गत हुयी घटना के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी जानकारी देते हुए। pic.twitter.com/hAufEqn747
— shishir patel (@shishir16958231) September 9, 2025
हत्या करने के पीछे कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस जांच में जुटी
घबराई महिला ने तुरंत ऑफिस मालिक विवेक सिंह को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और साक्ष्य जुटाए।फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों और सहयोगियों से पूछताछ कर रही है और ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी