/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/malihabad-incident-2025-11-18-22-36-20.jpg)
मृतक का फाइल फोटो, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करते परिजन व ग्रामीण ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लखनऊ–हरदोई राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक चले बवाल के बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव
घटना सोमवार शाम करीब 4:30 बजे मलिहाबाद स्टेशन और महमूदनगर ढाल के मध्य पोल संख्या 94/30 के पास हुई। तेज रफ्तार जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन में फंसा शव बाहर निकाला।मृतक की पहचान विकास कुमार (17) पुत्र रामगोपाल, निवासी पाठकगंज, महमूदनगर के रूप में हुई।
प्रेम प्रसंग पर विवाद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों के अनुसार विकास एक किशोरी के साथ प्रेम संबंध में था। आरोप है कि युवक रविवार को लड़की को कहीं ले गया था, जिसके बाद सोमवार सुबह किशोरी के परिजन विकास के घर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। इससे परिवार में तनाव बढ़ गया।परिजन दावा कर रहे हैं कि इसी विवाद के बीच विकास की हत्या कर उसे ट्रेन के आगे धक्का देकर आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की गई है।
मलिहाबाद में 17 वर्षीय युवक विकास कुमार की संदिग्ध हालात में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने प्रेम-प्रसंग से जुड़ी रंजिश में हत्या का आरोप लगाते हुए लखनऊ–हरदोई राजमार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/vk7olW0ews
— shishir patel (@shishir16958231) November 18, 2025
पोस्टमार्टम के बाद भड़का गुस्सा, हाईवे जाम
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने लखनऊ–हरदोई राजमार्ग पर महमूदनगर ढाल के पास शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।इस दौरान राजमार्ग पर करीब एक घंटे तक दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
पुलिस के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, 3 की मौत, 25 घायल
यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में किसान की हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us