Advertisment

Crime News : समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, गंभीर हालत में भर्ती

लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर अलीगढ़ निवासी 48 वर्षीय योगेंद्र उर्फ बॉबी ने 6 लाख रुपये के विवाद से परेशान होकर खुद को आग लगा ली। पुलिस और लोगों ने समय रहते आग बुझाई और युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल भर्ती कराया।

author-image
Shishir Patel
Photo

युवक ने खुद को लगा ली आग, अस्पताल ले जाते लोग।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अलीगढ़ से आए एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाकर उसे कंबल में लपेटा और ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।

युवक की पहचान योगेन्द्र निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई 

घटना की सूचना पाकर गौतमपल्ली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार झुलसे युवक की पहचान योगेंद्र उर्फ बॉबी (48), पुत्र गोवर्धन, निवासी टीन वाली मस्जिद के पीछे, भुजपुरा चौकी थाना कोतवाली नगर, जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। योगेंद्र अपने भाई गुड्डू और मोहल्ले की एक परिचित महिला के साथ लखनऊ आया था।

आर्थिक विवाद से परेशान होकर योगेंद्र ने आत्मदाह का प्रयास किया

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि योगेंद्र का मोहल्ले के ही दानिश, वसीम, नाजिम पुत्रगण शमीम अहमद एवं मास्टर नामक लोगों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि उक्त लोगों ने उससे लगभग 6 लाख रुपये लिए थे और रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज व धमकी देते थे। इसी आर्थिक विवाद से परेशान होकर योगेंद्र ने आत्मदाह का प्रयास किया।

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी अलीगढ़ पुलिस को दी 

पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी अलीगढ़ पुलिस को दी गई है और वहां की स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना स्थल पर मौजूदगी के कारण पार्टी कार्यालय के बाहर कुछ देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, उड़ीसा से गांजा तस्करी करने वाला शातिर तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय

यह भी पढ़ें: Crime News: तीन दिन पहले ही महाकाल का दर्शन कर लौटे थे पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता अरुण कुमार मिश्रा

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment