/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/lucknow-suicide-attempt-2025-08-19-15-13-26.jpg)
सुसाइड का प्रयास करने वाले युवक से पूछताछ करतीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कतादिखाते हुए उसे बचा लिया।
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर लंबे समय से मानसिक तनाव में था
जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान औरैया निवासी 32 वर्षीय शैलेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो नोएडा में नौकरी करता है। शैलेंद्र प्रॉपर्टी विवाद को लेकर लंबे समय से मानसिक तनाव में था। मंगलवार सुबह वह नोएडा से सीधे लखनऊ पहुंचा और सीएम आवास के बाहर कंबल से गला कसकर पेड़ पर लटकने की कोशिश करने लगा।तैनात सुरक्षाकर्मी युवक की हरकत देखते ही सक्रिय हो गए और उसे फौरन पकड़ लिया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर गौतमपल्ली थाने ले जाया गया।
पुलिस युवक से पूछताछ कर रही
प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने संपत्ति विवाद से परेशान होने की बात स्वीकार की है। शैलेंद्र ने बताया कि वह लंबे समय से न्याय पाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन समाधान न मिलने से निराश होकर यह कदम उठाया। उसने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उसे उकसाया कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर जाने पर ही उसकी बात सुनी जाएगी।फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और संपत्ति विवाद से जुड़े दस्तावेजों व तथ्यों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ से मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में हड़कंप, यात्री ने टॉयलेट में जलाई सिगरेट