Advertisment

लखनऊ से मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में हड़कंप, यात्री ने टॉयलेट में जलाई सिगरेट

लखनऊ से मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने टॉयलेट में सिगरेट जलाई, जिससे फायर अलार्म बज गया। क्रू की सतर्कता से स्थिति संभली, लेकिन हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बावजूद यात्री माचिस लेकर कैसे विमान तक पहुंच गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-2492) में 16 अगस्त को बड़ा सुरक्षा चूक का मामला सामने आया। उड़ान के दौरान एक यात्री ने माचिस की तीलियों से सिगरेट जला ली, जिससे फायर अलार्म बज उठा और यात्रियों में दहशत फैल गई।

उड़ान के दौरान मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, दोपहर 2:05 बजे लखनऊ से रवाना होकर विमान शाम 4:37 बजे मुंबई पहुंचा। टेकऑफ के कुछ समय बाद ही आरोपी यात्री टॉयलेट गया और वहां सिगरेट पीने लगा। कुछ ही देर में धुआं सेंसर तक पहुंचा और अलार्म बजने लगा। अचानक अलार्म की आवाज सुनकर यात्री सहम गए और विमान में हलचल मच गई।

केबिन क्रू की सतर्कता से टला हादसा

अलार्म बजते ही केबिन क्रू तुरंत सक्रिय हुआ। टॉयलेट का दरवाजा खटखटाकर यात्री को बाहर निकाला गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। इसके बाद कप्तान को पूरी घटना की जानकारी दी गई। नियमों के अनुसार, मुंबई पहुंचने पर आरोपी यात्री को उसके परिवार सहित विमान से उतार दिया गया। साथ ही उसका चेक-इन बैगेज भी निकाल लिया गया।

सुरक्षा पर उठे सवाल

एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि आरोपी यात्री किसी तरह माचिस और सिगरेट लेकर विमान में चढ़ गया। यह घटना उस समय हुई, जब स्वतंत्रता दिवस के चलते हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट और तीन-स्तरीय सुरक्षा जांच व्यवस्था लागू थी। अब यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि इतनी सख्त निगरानी के बावजूद यात्री माचिस जैसे ज्वलनशील पदार्थ के साथ विमान में कैसे पहुंच गया?।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में पड़ोसी ने पांच साल के बच्चे पर चढ़ाई कार, तीन दिन तक ICU में जिंदगी और मौत से जूझता रहा मासूम

यह भी पढ़ें: Crime News:मुजफ्फरनगर-बागपत का कुख्यात अपराधी हरीश 12 साल बाद STF के हत्थे चढ़ा, 2 लाख का इनाम घोषित था

यह भी पढ़ें: Crime News: गाजीपुर पुलिस ने दो बड़ी चोरियों का किया खुलासा, 4 नाबालिग आरोपी संरक्षण में लिए गए

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment