/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/pulice-2025-08-18-13-32-18.jpg)
युवक की हत्या के बाद जांच पड़ताल करतीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में रविवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हुआ यूं कि यहां के मोहल्ला पछाला निवासी मोनू (23) नशे की हालत में कर्बला रोड स्थित एक परिवार के घर में घुस गया। घरवालों और आसपास के लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और पिटाई कर दी।
जब तक लोगों ने छुड़ाया तब तक गंभीर रूप से घायल हो चुका था
मोनू को कुछ लोगों ने छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। घायल अवस्था में घर पहुंचने के बाद देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस व एसपी देहात आदित्य बंसल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण इलाके में तनाव की स्थिति
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण इलाके में तनाव की स्थिति है। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Ghazipur : सनबीम स्कूल में छात्र की हत्या, कैंपस में चाकूबाजी से मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Road accident: बेकाबू SUV ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 1 की मौत, कई घायल, चालक गिरफ्तार