Advertisment

Road accident: बेकाबू SUV ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 1 की मौत, कई घायल, चालक गिरफ्तार

पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग में जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान एक बेकाबू SUV ने श्रद्धालुओं को रौंद दिया। हादसे में नेपाली मूल के एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए। आरोपी ड्राइवर नशे में था और उस पर हत्या व लूट समेत 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Accident 2

चालक गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार में जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया। शनिवार देर रात मंदिर की ओर जा रहे श्रद्धालुओं पर एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो SUV चढ़ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

टायर फटने के बावजूद ड्राइवर रुकने के बजाय गाड़ी भगाता रहा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग पैदल ही जन्माष्टमी का उत्सव देखने जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से आई SUV ने भीड़ को रौंद डाला। चीख-पुकार मचते ही लोग चालक को पकड़ने दौड़े, लेकिन उसने वाहन पीछे और आगे दोनों ओर से चलाकर और लोगों को कुचलने की कोशिश की। इस दौरान कई वाहन भी उसकी चपेट में आ गए। कार का एक टायर फटने के बावजूद ड्राइवर रुकने के बजाय गाड़ी भगाता रहा। पीछा कर रहे एक सिपाही ने बाइक से उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उससे हाथापाई तक कर ली। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने मिलकर कार चालक को पकड़ लिया।

घायलों की पहचान

पुलिस के अनुसार अब तक घायलों में आनंद प्रकाश वर्मा, उनका 9 वर्षीय बेटा आरुष वर्मा, एक अन्य बच्चा युवराज और राजेश शामिल हैं। एक अज्ञात युवक, जो नेपाल मूल का था और तेलीबाग चौराहे पर ठेला लगाता था, इलाज के दौरान दम तोड़ चुका है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

आरोपी की पहचान सागर उर्फ अक्षय सिंह, निवासी हुसैनगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। उसके खिलाफ लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली में हत्या, लूट और धमकी जैसे आठ मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घायलों का इलाज पीजीआई ट्रॉमा सेंटर में जारी।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: नेपाल सीमा तक फैला अवैध धर्मांतरण सिंडीकेट, तुर्की की कंपनी से करोड़ों की फंडिंग का खुलासा

यह भी पढ़े : Crime News: यूपी पुलिस SI भर्ती : महिला अभ्यर्थियों को पिता पक्ष का जाति प्रमाणपत्र देना होगा, 11 सितंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि

यह भी पढ़े : Crime News: नौकर दंपती ने व्यवसायी की पत्नी के घर से उड़ाए 1.5 करोड़ के गहने और नकदी, मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: चिनहट पुलिस ने दहेज हत्या कांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

Lucknow news
Advertisment
Advertisment