/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/ghagipur-2025-08-18-12-45-34.jpg)
छात्र की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।यूपी में गाजीपुर जनपद के महराजगंज इलाके स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र हड़कंप मच गया। हुआ यूं कि स्कूल के अंदर दो छात्र गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते मामला खूनी झगड़े में बदल गया। इसी दौरान 14 वर्षीय आदित्य वर्मा, कक्षा 10 का छात्र, चाकूबाजी का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई ।
स्कूल खुलने के पहले ही दिन क्लास के बाहर दो गुट आमने-सामने आ गए
जानकारी के अनुसार, छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने के पहले ही दिन क्लास के बाहर दो गुट आमने-सामने आ गए। शुरुआती बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और एक छात्र ने अचानक अपने बैग से चाकू निकालकर आदित्य और उसके साथियों पर हमला कर दिया। सीने पर गहरे वार लगने से आदित्य मौके पर गिर पड़ा जबकि दो अन्य छात्र, अमन और साहिल, गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की
घटना की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावर छात्र भी इसी स्कूल का है और वह बैग में पहले से चाकू लेकर आया था। इससे आशंका जताई जा रही है कि हमला पूर्व नियोजित हो सकता है।मामले के बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल छुट्टी की घोषणा कर दी। वहीं, घायल छात्रों के परिजनों और अन्य अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर सुरक्षा में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल छात्रों से पूछताछ कर रही है और घटना की असली वजह पता लगाने की कोशिश में जुटीं है।
यह भी पढ़ें: Road accident: बेकाबू SUV ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 1 की मौत, कई घायल, चालक गिरफ्तार